
राज्य के 129 वनपाल बनेंगे रेंजर (सोजन्यः प्रतिकात्मक सोशल मीडिया)
Chandrapur News: एक ओर जहां राज्य में 226 रेंजर के पद रिक्त हैं, वहीं इस पद पर प्रमोशन का इंतजार कर रहे 129 वनपालों की लंबे समय से प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है। आगामी 30 नवंबर को चंद्रपुर के 9 सहित राज्य के कुल 129 वनपालों को रेंजर पद पर पदोन्नति दी जाएगी। यह दावा वनमंत्री से मुलाकात के बाद वनपाल कर्मचारी संगठन ने किया है। संगठन का कहना है कि वन मंत्रालय इस संबंध में आदेश उसी दिन जारी करेगा।
वनपाल कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नागपुर में राज्य के वनमंत्री गणेश नाईक से मुलाकात की। उन्हें रेंजर पद की आवश्यकता, वन विभाग की वर्तमान स्थिति और इस दिशा में किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई। नागपुर के हरीसिंग सभागृह में हुई चर्चा के दौरान वनमंत्री नाईक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि 30 नवंबर तक पदोन्नति आदेश जारी कर दिए जाएंगे, जिससे राज्य के 129 कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
संगठन के समन्वयक विलास कोसनकर ने नवभारत को बताया कि अरुण पेंदोरकर, रमेश घुटके, अनंत राखुंडे, दिनेश तेलंग, मनोज रामटेके, निशा देशमुख आदि प्रतिनिधियों के साथ वनमंत्री से हुई बातचीत सफल रही। अब कुछ ही दिनों में 129 वनपालों का रेंजर बनने का सपना पूरा हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में फॉरेस्ट रेंजर के 226 पद खाली हैं। ऐसे समय में जंगल संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करना और आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए रेंजरों की कमी गंभीर चुनौती बनी हुई है। इसीलिए लंबित प्रमोशनों को पूरा करना अत्यंत आवश्यक है।
ये भी पढ़े: राजनीति: उम्मीदवारों को मिलेंगे चुनाव चिन्ह, नेता और कार्यकर्ता हुए सक्रिय, बजेंगे प्रचार के भोंपू
वनपाल कर्मचारी संगठन ने दावा किया कि जिन वनपालों ने विभाग में 37 से 39 वर्ष तक सेवा दी और पदोन्नति के बावजूद रेंजर की जिम्मेदारी संभालने से पहले ही सेवानिवृत्त हो गए, उन्हें भी उचित सम्मान और न्याय प्रदान किया जाएगा।






