चंद्रपुर महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
चंद्रपुर: राज्य में वित्तीय वर्ष 2024-25 का संपत्ति कर वसूलने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। संपत्ति कर का जल्द भरने के लिए नगर पालिकाएं और नगर परिषद उपभोक्ताओं को कई प्रकार की छूट भी दे रही है। बावजूद इसके लोग इसे लेकर सजग नहीं है। अब कई जगहों पर प्रशासन ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है।
चंद्रपुर महानगरपालिका ने 15 फरवरी तक बकाया सहित वित्तीय वर्ष 2024-25 का एकमुश्त संपत्तिकर का भुगतान करने वालों को ऑनलाइन कर का भुगतान करने पर जुर्माने में 50 प्रतिशत की छूट व ऑफलाइन कर का भुगतान करने पर 45 प्रतिशत की छूट दी थी, लेकिन इसके बावजूद करदाताओं की संख्या काफी कम है। इस पर आयुक्त विपिन पालीवाल ने बकाया सहित संपत्तिकर का भुगतान करने वालों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार 15 फरवरी तक केवल 8734 संपत्ति मालिकों ने जुर्माना राहत का लाभ उठाया है। इसके बाद भी नगर निगम ऑनलाइन 25 प्रतिशत और ऑफलाइन 22 प्रतिशत छूट दे रहा है। नगर पालिका को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं, क्योंकि छूट दिए जाने के बावजूद नागरिक संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने के इच्छुक दिख रहे हैं।
नगर निगम ने टैक्स वसूली के लिए 15 टीमें नियुक्त की हैं और प्रत्येक टीम को प्रतिदिन कम से कम 10 संपत्ति मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने और संपत्ति जब्त करने के साथ ही पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। ऑफलाइन पेनल्टी छूट 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी व कर भुगतान को सुविधाजनक बनाने के लिए संपत्ति कर भुगतान कार्यालय 31 मार्च तक प्रत्येक अवकाश के दिन भी खुला रहेगा।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
चंद्रपुर नगर निगम उन संपत्ति कर बकाएदारों से अपील कर रहा है, जो अभी भी अपनी संपत्तियों से वित्तीय आय प्राप्त कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया करों का भुगतान करें और नगर निगम द्वारा जब्ती की कार्रवाई से बचें।