खड़े ट्रक से टकराई बस, 35 लोग घायल। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
बुलढाणा: महाराष्ट्र से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र के नासिक और शिरडी में ‘देव दर्शन’ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बुलढाणा में खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 38 लोग घायल हो गए। घायलों में से 3 की हालत गंभीर है। मलकापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के एसएचओ संदीप काले ने बताया कि बस और ट्रक की टक्कर में घायल लोगों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सिविल अस्पताल, बुलढाणा के जनरल सर्जन डॉ. अनंत मगर ने बताया कि बुलढाणा सिविल अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं। आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु देव दर्शन के लिए नासिक और शिरडी जा रहे थे, उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 35 लोग घायल हो गए हैं।
#WATCH महाराष्ट्र: आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र के नासिक और शिरडी में ‘देव दर्शन’ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बुलढाणा में खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें 35 लोग घायल हो गए। घायलों में से 3 की हालत गंभीर है।
(वीडियो – बुलढाणा पुलिस) pic.twitter.com/zl7vTGi84s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025
बुलढाणा जिले में श्रद्धालुओं की तीर्थ यात्रा के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ है। मलकापुर-नांदूरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वडनेर भोलजी के पास सुबह 3 बजे एक ट्रैवल वैन ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, हादसे में 38 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। घायलों का मलकापुर उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह ट्रैवल वैन हैदराबाद कुनेर से शिरडी जा रही थी। मलकापुर सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश उंबरकर ने घटना की जानकारी दी।
Maharashtra: A serious accident occurred during the pilgrimage of devotees in Buldhana district. A travel van hit a parked truck near Vadner Bholji on Malkapur-Nandura National Highway at 3 am, 38 people were injured in the accident, out of which 3 are in critical condition. The… pic.twitter.com/IEw9U0ppmb
— IANS (@ians_india) April 18, 2025