File Photo
पालांदूर (सं). मौसम विभाग का अनुमान हर बार सही नहीं होता, इसलिए कई बार मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी पर ज्य़ादातर लोग ध्यान ही नहीं देते, लेकिन पालांदूर के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच हो गई और इतनी तेज वर्षा हुई कि पूरा पालांदूर परिसर ही वर्षा के पानी से भर गया. पालांदूर परिसर में गत दिनों जो वर्षा हुई है, वह फसलों की दृष्टि से बहुत अच्छी मानी जाती है.
वर्तमान में धान फुलने की स्थिति में है और ऐसी स्थिति में धान को पानी की ज्यादा जरूरत थी. मौसम विभाग ने पहले ही इस आशय के निर्देश दिए थे पालांदूर परिसर में शनिवार को भारी वर्षा होगी और उसी के अनुरुप पालांदूर में वर्षा हुई. पिछले एक सप्ताह से कड़ी धूप के कारण खेतों में लगे धान की फसल को पकने में मदद मिली, उसके बाद हुई वर्षा से फसल के जल्दी पकने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है.