
सत्यपाल महाराज का चुनाव पर भी प्रबोधन
Bhandara News: राष्ट्रीय प्रबोधनकार एवं सप्त खंजरी वादक सत्यपाल महाराज ने कहा कि “शराब पीने वाले अपनी मां के दूध का अपमान करते हैं। नशा इंसान को बर्बाद करता है।” उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि चुनाव में जाति और धर्म से ऊपर उठकर सज्जन एवं ईमानदार लोगों को चुनें। महाराज ने कहा कि “डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा रचित संविधान के कारण ही आज सभी जाति-वर्गों और महिलाओं को राजनीति से लेकर ऊँचे सरकारी पदों तक पहुंचने का अवसर मिला है।”
स्थानीय माकडे नगर स्थित राजीव गांधी स्मारक परिसर में पूर्व नगराध्यक्ष अभिषेक कारेमोरे, रायुका विधानसभा अध्यक्ष सुनील थोटे एवं सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी थोटे के संयुक्त तत्वावधान में समाज प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल महाराज ने अपने नगराध्यक्ष पद के कार्यकाल में शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में योगदान देने वाले पूर्व नगराध्यक्ष अभिषेक कारेमोरे तथा आयोजक सुनील थोटे को सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित सत्कार समारोह में बाजार समिति के वरिष्ठ संचालक अरविंद कारेमोरे ने कहा कि, “जिस व्यक्ति में समाज और अपने परिसर के विकास की जिज्ञासा हो, उसी को सहयोग देकर जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।” पूर्व नगराध्यक्ष अभिषेक कारेमोरे ने कहा कि “शहर हो या वार्ड, जो व्यक्ति विकास कार्यों को प्राथमिकता देता है, उसी का साथ देना चाहिए।”
ये भी पढ़े: छत्रपति संभाजीनगर में महिला से अश्लील हरकत, CCTV फुटेज की मदद से आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि प्रभाग क्रमांक 6 की समस्याओं को उजागर करने और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले रायुका अध्यक्ष सुनील थोटे को नागरिकों का सहयोग मिलना चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े, राकांपा विधानसभा अध्यक्ष देवचंद ठाकरे, अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष यासीन छ्वारे, राजिक शेख, गुलराज कुंदवानी, किशोर चौधरी, संदीप पेठे, योगेश सिडाम, राहुल डोंगरे, राहुल भूतांगे, अनिल कारेमोरे, रोहित बोम्बार्डे, लालू चरडे, गोवर्धन किरपाने, मोनाली कारेमोरे, किरण जोशी, निलेश काटकर, प्रभु बानासुरे आदि उपस्थित थे।






