
अंबड पुलिस ने लौटाया 8 लाख रुपये का चोरी गया माल
Nashik News: अंबड पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न अपराधों में जब्त किए गए लगभग 8 लाख रुपये के माल को बुधवार को न्यायालय के आदेश के बाद मूल शिकायतकर्ताओं को लौटा दिया गया. अंबड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जग्वेन्द्रसिंग राजपूत के हाथों यह माल वापस किया गया.
लौटाए गए माल में 100 ग्राम सोना, एक दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन शामिल हैं, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग आठ लाख रुपये है. जिन शिकायतकर्ताओं को उनका माल वापस मिला उनमें कविता डवारे, शशिकांत पाटील, मीनाक्षी पिंगळे, विनोद शेलार, अमोल ढोरप, यादव वानखेडे और फरजाना सलीम खान शामिल हैं.
चोरी हुए जेवर और वाहन वापस मिलने से संबंधित मालिकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. माल वापस मिलने पर सभी शिकायतकर्ताओं ने गहरा संतोष व्यक्त किया और अंबड पुलिस का आभार माना. इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं ने कहा कि अंबड पुलिस की दक्ष जांच और न्यायालय के तत्पर निर्णय के कारण नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है.
यह भी पढ़ें- मनोज जरांगे के साथ से आंदोलन को मिली नई दिशा, बच्चू कडू से की मुलाकात, बोले- मैं यहां किसान बनकर आया
इस दौरान मालखाने के कारकून छबू सानप, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रमेश टोपले और अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे.






