
मनीष मल्होत्रा, संजय लीला भंसाली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Two Much With Kajol and Twinkle Show: फिल्म और फैशन की दुनिया के दिग्गज डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है। पिछले तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का अहम हिस्सा रहे मनीष ने अब बताया है कि उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ 30 साल से ज्यादा समय तक काम क्यों नहीं किया।
दरअसल, काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में शामिल हुए मनीष मल्होत्रा ने बताया कि भंसाली को हमेशा लगता था कि वे करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के करीबी ग्रुप का हिस्सा हैं। इस वजह से उन्होंने मनीष को अपनी किसी भी फिल्म में दोबारा मौका नहीं दिया।
मनीष ने कहा, “मैंने संजय लीला भंसाली के साथ सिर्फ एक फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ (1996) में काम किया था, जो उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी। उसके बाद हमारी राहें अलग हो गईं। भंसाली को लगता था कि मैं करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के सर्कल में हूं, इसलिए शायद उन्होंने मुझे अपनी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनाया।”
हालांकि मनीष ने यह भी जोड़ा कि उन्होंने इस बात को हमेशा प्रोफेशनल तरीके से लिया। उन्होंने आगे कहा, “एक समय के बाद मैंने खुद भंसाली से कहा कि मैं एक प्रोफेशनल हूं और अलग-अलग अभिनेताओं, निर्देशकों के साथ काम करने में यकीन रखता हूं। कभी-कभी हालात वैसे नहीं होते जैसे हम चाहते हैं, लेकिन तब हमें अपनी राह खुद बनानी होती है।”
मनीष मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में मॉडलिंग से की थी। 1989 में उन्होंने दिव्या भारती के लिए एक अनरिलीज्ड फिल्म में स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया। इसके बाद 1990 में फिल्म ‘स्वर्ग’ से उन्होंने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनका करियर फिल्म ‘रंगीला’ (1995) से नई ऊंचाइयों पर पहुंचा। इसके बाद उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘वीर-जारा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘एंथिरन’ जैसी कई यादगार फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान की 200 करोड़ फीस पर टूटी चुप्पी, मेकर्स ने बताया कैसे बनता है वीकेंड का वार
फिलहाल आज मनीष न सिर्फ बॉलीवुड के सबसे सफल डिजाइनरों में से एक हैं, बल्कि उनका अपना फैशन लेबल मनीष मल्होत्रा भी देश-विदेश में प्रसिद्ध है। भले ही उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ लंबे समय तक काम नहीं किया, लेकिन इंडस्ट्री में उनकी रचनात्मक पहचान आज भी उतनी ही चमकदार है।






