भंडारा पाेस्ट ऑफिस (फोटो नवभारत)
Postal Life Insurance Scheme News: भारतीय डाक विभाग की डाक जीवन बीमा योजनाएं (PLI और RPLI) अब भंडारा जिले में आर्थिक सुरक्षा का मजबूत आधार बन गई हैं। सरकारी गारंटी, दीर्घकालिक बचत, कम प्रीमियम और अधिक बोनस जैसे फायदे मिलने के कारण यह योजना ग्रामीण और शहरी– दोनों क्षेत्रों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। अब तक जिले के 49,135 नागरिकों ने इस योजना का लाभ उठाया है, जिनमें से 34 हजार ग्रामीण क्षेत्र और 15,135 शहरी क्षेत्र से हैं।
डाक जीवन बीमा योजना में 19 से 55 वर्ष की आयु के नागरिक जुड़ सकते हैं। यह योजना खासतौर पर किसानों, खेतिहर मजदूरों, छोटे व्यापारियों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के लिए सुरक्षा के साथ-साथ बचत का भी साधन बन गई है। कहा जा रहा है कि इसमें कम किस्तों में अधिक सुरक्षा, कर्ज की सुविधा, नामनिर्देशन की सुविधा, अग्रिम प्रीमियम पर छूट जैसे कई फायदे इसमें शामिल हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत 44 लाभार्थियों को ₹38,81,960 की राशि दी गई। वहीं अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच 8 लाभार्थियों को ₹8,44,390 का भुगतान हुआ। यह योजना गांवों में न केवल लोगों को आर्थिक सुरक्षा दे रही है, बल्कि भविष्य के लिए योजनाबद्ध बचत को भी बढ़ावा दे रही है।
शहरी क्षेत्र में भी डाक जीवन बीमा को सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। वर्ष 2024-25 में 27 लाभार्थियों को ₹13,50,000 तथा अप्रैल से अगस्त 2025 तक 7 लाभार्थियों को ₹11,40,000 की राशि वितरित की गई।
निजी बीमा कंपनियों की तुलना में कम प्रीमियम, अधिक बोनस, सुनिश्चित रिटर्न और आयकर में छूट की वजह से सरकारी कर्मचारी, निजी क्षेत्र के कामगार, व्यापारी और उद्यमी भी इस योजना को प्राथमिकता दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- गोंदिया में अगस्त में 40 प्रतिशत कम बारिश, 7 मंडलों में 50 फीसदी से भी कम बारिश, फसलों पर संकट
भोलाराम सोनकुसरे, हेड पोस्टमास्टर, जिला डाकघर भंडारा ने बताया कि, “डाक जीवन बीमा की सबसे बड़ी ताकत सरकार की गारंटी है। यह योजना निजी कंपनियों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद है। बीमा धारकों को सुरक्षा के साथ-साथ निवेश और बचत का भी लाभ मिलता है।”
डाक विभाग की यह योजना नागरिकों को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें भविष्य के प्रति आश्वस्त भी कर रही है। आने वाले दिनों में इस योजना को और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना है।