
राकांपा नेता गोपाले ने तानी शिवसेना नेता ठाकचंद मुंगुसमारे पर बंदूक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara Crime News: तुमसर तहसील के गोबरवाही पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आष्टी गांव में शनिवार की मध्यरात्रि 12.30 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के नेता और पूर्व पंचायत समिति उपसभापति शिशुपाल गोपाले ने शिंदे शिवसेना में शामिल हुए स्थानीय नेता ठाकचंद मुंगुसमारे पर बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद गोबरवाही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रात 12.30 ठाकचंद मुंगुसमारे के धान गोदाम में पूजा कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान आयोजक अजय गहाने और पुजारी आपस में चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक शिशुपाल गोपाले वहां पहुंच गए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अभद्र भाषा में विवाद शुरू किया। आयोजकों ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी और बाहर चले गए।
कुछ ही देर बाद गोपाले अपनी बलेनो कार (क्र. एमएच-36 एएल-2392) से बंदूक लेकर लौटे और दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि गांव में कौन पूजा करता है, अब मैं देखता हूं। इसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। घटना के तुरंत बाद अजय गहाने ने गोबरवाही पुलिस स्टेशन में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी शिशुपाल गोपाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा तथा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार शरद शेवाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अजय रोडे द्वारा की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपाले द्वारा उपयोग की गई बंदूक छरें की थी, जिसके लिए किसी विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं होती।
घटना के बाद आष्टी गांव सहित पूरे तुमसर क्षेत्र में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार बंदूक दिखाकर धमकी देना गंभीर माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह घटना राजनीति में बढ़ती कटुता और प्रतिस्पर्धा का परिणाम है। घटना के बाद गांव में तनाव का वातावरण व्याप्त है तथा पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़े: करोड़ों की सिग्नल व्यवस्था ध्वस्त, प्रशासन मौन,दिखावे की वस्तु बनकर रह गई ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिशुपाल गोपाले और ठाकचंद मुंगुसमारे पूर्व में व्यावसायिक साझेदार रहे हैं। दोनों धान, रेत तथा अन्य व्यापारों में एक साथ कार्य करते थे। कुछ समय पूर्व मुंगुसमारे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) छोड़कर शिंदे शिवसेना में प्रवेश किया था। राजनीतिक मतभेद और आर्थिक व्यवहारों को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बना हुआ था, जो इस विवाद का कारण माना जा रहा है।






