
धान की 278 बोरियां जब्त (सौजन्य-नवभारत)
Bhandara News: सरकार के कृषि विभाग के नियमों का उल्लंघन कर बिना लाइसेंस विभिन्न कंपनियों के नाम से धान बीज बेचकर किसानों से धोखाधड़ी करने का गंभीर मामला लाखांदुर तहसील में सामने आया है। कृषि विभाग की कार्रवाई में लगभग 2.50 लाख रुपये मूल्य के धान बीज की 278 बोरियां (4.17 क्विंटल) जब्त की गई हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तहसील के पिपलगांव/को. निवासी मदन रामटेके पर आरोप है कि उसने अपनी खेती में उत्पादित धान को अवैध रूप से बीज के रूप में पैक कर किसानों को बेचकर धोखाधड़ी की। आरोपी ने विभिन्न कंपनियों की किस्मों जैसे शतायु, श्रीलेखा, एसआरटी-55, एसआरटी-01, व्हाइट टाइगर, सुपर-6, तलवार-6, 555/71, कावेरी, समृद्धि सहित कुछ बिना नाम वाली किस्मों को प्लास्टिक बोरियों में भरकर बीज के रूप में बिक्री के लिए तैयार किया था।
हालांकि, उक्त धान को सरकारी खरीदी केंद्र या खुले बाजार में अनाज के रूप में बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन उसे बीज के रूप में बिना लाइसेंस पैक कर बेचना गैरकानूनी है।
इसी आधार पर किसानों से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। इस घटना की जानकारी तहसील कृषि विभाग को दी गई। मामले की सूचना मिलने पर तहसील कृषि विभाग ने जिला कृषि विभाग को अवगत कराया।
यह भी पढ़ें – नक्सलियों के गढ़ में नशे का कारोबार! गड़चिरोली पुलिस की बड़ी रेड; गांव में हो रही थी गांजे की खेती
गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक अभिजीत पटवारी, विकास सोनवणे, विजय नंदनवार, विलास पाथरीकर, स्नेहल ढेमरे तथा गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक अनिल शहारे की टीम ने आरोपी के निवास पर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी को अवैध रूप से धान को प्लास्टिक बोरियों में पैक करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
कृषि विभाग ने पंचनामा कर कुल 278 बोरियां धान बीज जब्त की। शिकायत के आधार पर भंडारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिना लाइसेंस धान बीज बिक्री, किसानों से धोखाधड़ी और कृषि विभाग के नियमों के उल्लंघन के तहत विभिन्न धाराओं के तहत लाखांदुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। आगे की जांच थानेदार सचिन पवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक निशांत जुनोनकर कर रहे हैं।






