
मैंगनीज तस्कर पकड़ाया (सौजन्य-नवभारत)
Bhandara Police News: भंडारा जिले के तुमसर तहसील के अंतर्गत गोबरवाही पुलिस थाना क्षेत्र में मैंगनीज खनिज की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी के खिलाफ पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयां की हैं। उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय के विशेष दल ने गोपनीय सूचना के आधार पर कुरुमुडा गांव में छापेमारी कर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इन कार्रवाइयों में कुल 1,34,000 रुपये का माल जब्त किया है।
यह गिरोह डोंगरी माइंस जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों से अवैध रूप से मैंगनीज की चोरी कर उसे ग्रामीणों के घरों में छिपाकर रखता था। पुलिस हवलदार लिल्हारे और उनकी टीम ने कुरुमुडा में छापेमारी के दौरान राजकुमार हरीचंद मोहनकर (34) को अपने घर में मैंगनीज का अवैध स्टॉक करते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
आरोपी ने कबूल किया कि वह जावेद खान (निवासी चिखला) और पिंटू डहरवाल (निवासी तुमसर) के इशारे पर चोरी को अंजाम दे रहा था। भंडारा पुलिस ने राजकुमार मोहनकर के पास से 40 बोरियों में भरा 2,000 किलो मैंगनीज (कीमत 30,000 रुपये) जब्त किया। साथ ही अपराध में प्रयुक्त एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल और वजन कांटा भी बरामद किया गया।
दूसरी छापेमारी में पुलिस ने कुरुमुडा निवासी महेश श्रीकिसन राउत (27) को हिरासत में लिया। वह भी पिंटू डहरवाल के लिए मैंगनीज तस्करी का रैकेट चला रहा था। उसके घर से 90 बोरियों में भरा 4,500 किलो मैंगनीज जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत 67,500 रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें – शिवसेना UBT ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रियंका चतुर्वेदी समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार
पुलिस ने मौके से एक बिना नंबर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल और वजन कांटा भी जब्त किया। इन दोनों कार्रवाइयों में पिंटू डहरवाल का नाम मुख्य सूत्रधार के रूप में सामने आया है, जो तुमसर से इस गिरोह का संचालन कर रहा है। गिरोह की कार्यप्रणाली यह थी कि प्रतिबंधित खदानों से खनिज चुराकर उसे सुरक्षित स्थानों पर जमा किया जाए और बाद में बड़े बाजारों में खपा दिया जाए।
इससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है। गोबरवाही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य बड़े खिलाड़ियों की तलाश में जुटी है।






