एसटी बस (साेर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara News: भंडारा तहसील के प्रमुख और बड़े गांवों में गिना जाने वाला धारगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। इस स्थान पर राज्य परिवहन महामंडल की सुपरफास्ट (जलद) बसों का अधिकृत स्टॉप होते हुए भी ये बसें का नहीं रुक रही हैं। नतीजतन यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या पर सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश गिरहेपुंजे ने एसटी महामंडल से तुरंत ध्यान देने और धारगांव बस स्टॉप पर तेजगति बसों को अनिवार्य रूप से रोकने की मांग की है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि धारगांव एक अत्यंत महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां हर सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जिसमें आसपास के 15 से 20 गांवों के लोग बड़ी संख्या में आते हैं। साथ ही गांव में सरकारी अस्पताल, जिला परिषद स्कूल, महावितरण विद्युत कंपनी का कार्यालय और पटवारी कार्यालय भी मौजूद हैं। इन कारणों से प्रतिदिन ग्रामीणों का आवागमन यहां बना रहता है।
गांव के विद्यार्थियों की भी संख्या अधिक है। कई छात्र यहां की शालाओं और शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने आते हैं। इसके अलावा भंडारा, नागपुर और गोंदिया जैसे प्रमुख शहरों में एसटी बसों से सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ धारगांव बस स्टॉप पर नियमित रूप से देखी जाती है। लेकिन तेजगति बसें स्टॉप होने के बावजूद यहां नहीं रुकतीं। इससे यात्रियों को मजबूरी में दूसरे गांवों तक जाना पड़ता है या फिर साधन न मिलने की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें:- त्योहारी सीजन में ‘स्वाइन फ्लू’ का जोर, मुंबई-पुणे में सबसे ज्यादा मरीज, नागपुर में बढ़ रहा खतरा
स्थानीय लोगों ने भी एसटी महामंडल से अपील की है कि तत्काल प्रभाव से धारगांव बस स्टॉप पर तेजगति बसों का ठहराव शुरू किया जाए, ताकि ग्रामीणो की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो सके।