नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के विरोध में अभिभावकों का स्कूल के सामने प्रदर्शन (फोटो- सोशल मीडिया)
बदलापुर: बदलापुर शहर के पूर्व परिसर स्थित शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में महज तीन से चार साल की दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जब माता-पिता को इसका एहसास हुआ, तो वे स्कूल और पुलिस के पास पहुंचे। इस मामले में पुलिस द्वारा केस को दर्ज करने में टाल मटोल किए जाने से अभिभावकों में नाराजगी का माहौल है। शुक्रवार की देर रात 1 बजे यह मामला दर्ज हुआ, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी स्कूल में साफ सफाई का काम करता है।
शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना होने से अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस और स्कूल प्रशासन आलोचनाओं के घेरे में है। चारों तरफ से घिरने के बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना को लेकर सोमवार को माफी मांगी, साथ ही इस मामले में स्कूल की मुख्याधिपिका को निलंबित कर दिया गया है और बच्चों की देखभाल करने वाले दो महिला सेविकाओं को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। घटना के बाद स्कूल को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
इस मामले में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आक्रामक हो गए हैं। मामले के विरोध में मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल के गेट के सामने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने का किया। वे प्रशासन से माफी का मांग कर रहे है।
Thane, Maharashtra: Parents in Badlapur protested at a school over the sexual exploitation of two minor girls. They demand an apology and safety guarantees from the administration. The accused sweeper has been arrested, and the school has suspended staff and closed for five days pic.twitter.com/gCvd0Qi5vD
— IANS (@ians_india) August 20, 2024
जानकारी के मुताबिक स्कूल में जूनियर केजी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ यह घटना घटी है। इनमें एक बच्ची की उम्र 3 साल 10 महीने तथा दूसरी की उम्र मात्र 4 वर्ष है। 4 वर्षीय मासूम ने अपने माता पिता को बताया कि स्कूल में दादा के नाम से मशहूर एक शख्स ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को छुआ है। फिर माता-पिता ने उस लड़की की कक्षा की एक अन्य लड़की के माता-पिता को सूचित किया। संदेह होने पर वह अपनी बेटी को जांच के लिए बदलापुर पूर्व के एक अस्पताल में ले गए। इस जांच के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि मासूम से संबंध स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें:-पुणे में एक और हिट एंड रन मामले से मचा हड़कंप, अज्ञात वाहन ने दो पुलिसकर्मियों को कुचला
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी और अभिभावक थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। अंबरनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश वराडे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है। वराडे ने यह भी कहा है कि आरोपी स्कूल का ही सफाई कर्मचारी है।
इसी प्रकार केस दर्ज करने में ढिलाई बरतने वाली बदलापुर पूर्व पुलिस की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले का भी सोमवार को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। सीनियर इंस्पेक्टर शितोले पर आरोप है उन्होंने 11 घंटे बाद मामला दर्ज किया। बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले पर माता-पिता की शिकायत पर समय पर ध्यान नहीं देने का आरोप है, इस पर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने के बाद शितोले का तबादला कर दिया गया और उनकी जगह किरण बालवडकर को नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें:-टॉयलेट के लिए 5 रुपये छुट्टे नहीं देने पर गेटकीपर ने की एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, आंखों पर फेंका एसिड
स्थानीय विधायक किसन कथोरे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ऊक्त मुद्दे पर बैठक की व आग्रह किया कि इस मामले को फास्ट ट्रैक पर चलाकर दोषियों पर ठोस कार्रवाई की जाए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजन घोरपड़े, पूर्व नगरसेवक संभाजी शिंदे, शरद तेली भी थे। शिक्षक विधायक ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने इस मामले में सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। वही राकां के प्रदेश सचिव कैप्टन आशिष दामले ने भी घटना की निंदा की है।