हत्यारों पर करेंगे कड़ी कार्रवाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar: सिडको के एन-6 स्थित संभाजी कालोनी में गणेश मंडप लगाने के लिए प्लॉट से गिट्टी निकालने के विवाद से उपजे संघर्ष में 38 वर्षीय प्रमोद पाड़सवान की हत्या मामले में आरोपी चाहे कोई भी हो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी व किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रकरण में मैं व्यक्तिगत ध्यान दूंगा। यह वादा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात कर किया। इस बीच, आरोपियों के घर से पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जब्त किया है।
शुक्रवार रात हुए घटना में प्रमोद की मौत हो गई थी व परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद आक्रोशित परिजन व नागरिकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर घटनास्थल से सिडको पुलिस थाने तक मोर्चा निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश तेली महासंघ के पदाधिकारियों ने थाने में पीड़ित परिवार की मांगें अधिकारियों के सामने रखी।
पुलिस उपायुक्त प्रशांत स्वामी, अपराध शाखा के निरीक्षक संभाजी पवार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश आघाव व सिडको थाने के निरीक्षक कुंदनकुमार वाघमारे मौजूद थे। मृतक की पत्नी संग चुनिंदा लोगों को ही भीतर बुलाया गया। उपायुक्त स्वामी के स्वयं बाहर आने पर लोगों ने अपनी नाराजगी प्रकट की। आरोपियों पर मोक्का के तहत मामला दर्ज करने, गणेश मंडल के सभी सदस्यों को आरोपी बनाने, प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को कठोर सजा देने का अनुरोध किया।
हत्या मामले में सौरव निमीने (29), काशीनाथ निमीने (55) व मनौज दानवे (33, एन-6, संभाजी कालोनी) की 30 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश प्रथम वर्ग न्यायदंडाधिकारी एस डी जवलगेकर ने दिया है। अन्य तीन आरोपियों गौरव निमोने, ज्ञानेश्वर निमोने व शशिकला निमीने को सिडको पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके घर से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जब्त किया है।