ठाणे में आवारा कुत्तों का समर्थन (pic credit; social media)
Maharashtra News: ठाणे में आवारा कुत्तों के अधिकारों को लेकर पशु प्रेमियों ने अपनी आवाज बुलंद की। सिटीजन्स फॉर एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन और डॉग मंत्रा ने आवारा कुत्तों के संरक्षण और उनकी भलाई के लिए नागरिकों से आगे आने की अपील की। इसी कड़ी में शनिवार को उपवन तालाब स्थित एम्फीथिएटर में सभा और प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें करुणा, मानवता और न्याय का आह्वान किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पशु कल्याण की दिशा में भारत की यात्रा जिम्मेदारी और देखभाल से भरी होनी चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह मुंबई में भी पशु प्रेमियों ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के खिलाफ करुणा की आवाज उठाई। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आवारा कुत्तों के मामलों में अस्थायी राहत प्रदान की थी, लेकिन अभी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। इस फैसले के खिलाफ दिल्ली में हजारों पशु प्रेमी सड़कों पर उतर आए थे और उसी के समर्थन में ठाणे में भी शनिवार को एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई।
सिटीजन्स फॉर एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन के सुशांत तोमर और डॉग मंत्रा के आकाश शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का हालिया आदेश केवल अस्थायी राहत है, जबकि वास्तविक समाधान टीकाकरण, नसबंदी और जागरूकता में निहित है। उन्होंने मनपा और स्थानीय प्रशासन से इसे प्रभावी ढंग से लागू करने की अपील की। पशु प्रेमियों ने सवाल उठाया कि जब तक भोजन केंद्र और अन्य आवश्यक संसाधन स्थापित नहीं होते, तब तक आवारा पशुओं के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी कैसे सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सिडको की मिली बड़ी जीत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की अवैध निर्माण से जुड़ी याचिका
पशु प्रेमियों ने इस मौके पर समाज से आवारा कुत्तों के संरक्षण और उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील होने की अपील की और आश्वासन दिया कि इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।