पोला में बैलों की पीठ पर लिखे नारे (फोटो नवभारत)
Farmers Protest In Pola: वर्धा जिले के घोराड गांव में आयोजित पारंपरिक बैलपोला उत्सव में इस बार किसानों ने सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर खींचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने बैलों की पीठ पर रंगों से तीखे नारे लिखे और अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की।
किसानों ने पीठ पर लिखे गए भावनात्मक नारे में ‘लाडली बहन को हंसी… किसान की आंखों में नमी…, फसल को उचित मूल्य दो, मेरे मालिक को न्याय दो…, जनता का आदेश भारी, लोकतंत्र में नहीं चलेगी वोटिंग की चोरी… इन नारों ने सरकार की नीतियों पर सीधा प्रहार करते हुए किसानों की व्यथा को सबके सामने रखा। किसानों का गुस्सा खासकर कर्जमाफी, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और सरकार की खोखली आश्वासन नीति को लेकर था।
उन्होंने सवाल उठाया आखिर फसल को समर्थन मूल्य का असली मूल्य कब मिलेगा ? घोराड समेत आसपास के कई गांवों ने इस साल ‘एक गांव-एक पोला’ की संकल्पना के साथ उत्सव को सादगी और सामूहिकता से मनाया। घोराड गांव में करीब 800 बैल जोड़ियों ने इस आयोजन में भाग लिया, जिससे वातावरण में उत्साह और ऊर्जा की लहर दौड़ गई।
घोराड के किसान सुनील पोहाणे की बैलजोड़ी सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए जानी जाती है. इस बार चित्रकार आशिष पोहाणे ने अपनी कला से किसानों की पीड़ा और सरकार की उदासीनता को उकेरा. बैलों की पीठ पर रंगे संदेश न केवल कलात्मक थे, बल्कि उन्होंने जनभावनाओं को भी प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया।
हिंगनघाट पुलिस ने पोला पर्व एवं आगामी गणेशोत्सव के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई नाकाबंदी के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अल्लीपुर में एक आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में देशी शराब और एक मोपेड वाहन जब्त किया है।
21 अगस्त को अल्लीपुर पुलिस स्टेशन में तैनात जमादार रवि वर्मा और रणजीत कांबले ने थानेदार सपोनि विजयकुमार घुले के आदेशानुसार क्षेत्र में पेट्रोलिंग और नाकाबंदी की योजना के तहत कार्रवाई शुरू की थी। कात्री टोल नाका के समीप नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी पहचान सुमित नरेंद्र शेंडे (निवासी रालेगाव, जिला यवतमाल) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें:- नागपुर-चंद्रपुर हाईवे पर खड़े ट्रक दे रहे हादसे को निमंत्रण! रात में बढ़ जाती है वाहनों की स्पीड
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 60 बोतल, जिसकी अनुमानित कीमत 2,000 आंकी गई है, तथा दुपहिया वाहन किमत 50 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी वंदना कारखेले के मार्गदर्शन में थानेदार विजयकुमार घुले के नेतृत्व में पुलिस अमलदार रवि वर्मा, रणजीत कांबले तथा अल्लीपुर पुलिस स्टेशन के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की गई़ इस कार्रवाई से क्षेत्र में गैरकानूनी शराब तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है, जिससे आने वाले त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलेगी।