क्षतिपूर्ति को लेकर अनशन जारी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News: अतिवृष्टि के चलते किसानों की क्षतिपूर्ति व विभिन्न मांगों के समर्थन में फुलंब्री तहसील के गेवराई पायगा के सरपंच मंगेश साबले का सिल्लोड़ तहसील कार्यालय के सामने अनशन शनिवार, 4 अक्टूबर को भी जारी रहा।
अनशनकारी साबले का स्वास्थ्य बिगड़ने से उनके समर्थन में शनिवार को सिल्लोड़ में विभिन्न पार्टी संगठनों ने तहसील कार्यालय के सामने रास्ता रोको आंदोलन किया 29 सितंबर से अनशन पर बैठे साबले से शुक्रवार को उपविभागीय अधिकारी लतीफ पठान, तहसीलदार सतीश सोनी से मुलातात कर उनका स्थास्थ्य जाना। पठान ने पालक मंत्री संजय शिरसाठ, जिलाधिकारी दिलीप स्वामी से फोन पर उनको बात करवाकर अतिवृष्टि के चलते हुई क्षतिपूर्ति देने का वादा करते हुए अनशन वापस लेने का आग्रह किया।
बावजूद इसके साबले डटे रहे। उनकी प्रमुख मांगों में गीला अकाल घोषित कर प्रति एकड़ 50,000 रुपए की एकमुश्त मदद करने, जिन किसानों की खेती बह गई है, उन किसानों को प्रति एकड़ 1 लाख रुपए की मदद करने, जिन किसानों के मवेशी बह गए हैं, उन्हें प्रति मवेशी 50,000 रुपए देने, रबी स्तर के लिए निःशुल्क बीज, खाद उपलब्ध कराने, किसानों के बच्चों का 2025-26 शैक्षिक वर्ष का शुल्क माफ करने आदि का समावेश है।
आंदोलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार पार्टी के तहसील अध्यक्ष प्रा. राहुलकुमार ताठे, पूर्व नगराध्यक्ष बने खां पठान, अनिस सैयद, राष्ट्रवादी उपाध्यक्ष शेख शफीक, राकां (अजीत पवार) गुट के देवीदास आमटे, के केजगताप, विकास जाधव, नारायण लोखंडे, हरिदास शेलार, साईनाथ बेड़के आदि शामिल हुए।
ये भी पढ़े: नवंबर में होंगे नगर परिषद, नगर पंचायत चुनाव, मतदाता सूची कार्यक्रम की घोषणा, वोटर लिस्ट में बदल नहीं
कांग्रेस सांसद डॉ. कल्याण काले ने साबले से फोन पर बातचीत कर अनशन को समर्थन देने की जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष किरण पाटील डोणगांवकर, जिला महासचिव कृष्णा बावस्कर, शांतिलाल अग्रवाल, शहराध्यक्ष शेख फेरोज, देवीदास दांडगे, आवेस अनवर पटेल, अशफाक पठान, गणेश आरके, अलताफ शेख, तौसिफ पठान, शेख जुबेर, विठ्ठल सपकाल, शेख रईस आदि मौजूद रहे।