डॉ भागवत कराड़ (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: पूर्व केंद्रीय वित राज्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ भागवत कराड़ ने कहा कि नए वस्तु एवं सेवा कर अर्थात जीएसटी की नई दरें नवरात्रि के पावन अवसर पर 22 सितंबर से लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था की नई गति मिलेगी।
इससे न केवल नागरिकों को करीब 48,200 करोड़ रुपए का सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि महंगाई कम होगी व बाजार में खरीदारों की भीड़ भी बढ़ेगी। उनका कहना रहा कि अप्रैल अगस्त के दौरान डी जीएसटी साम्रहण 10.04 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। वित्तीय वर्ष के अंत तक इसके 22.08 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।
भाजपा नेता डॉ कराड ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया गया अब तक जीएसटी में 8, 12, 18 व 28 फीसदी की चार स्लैम प्रणाली श्री अब इसे बदलकर महज दो यानी 5 व 18 फीसदी कर स्लैब रखे गए हैं।
कराड़ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री अगुवाई में देश विकास की ओर अग्रसर है। वर्तमान में सकल घरेलू उत्पाद अथर्थात जीडीपी 7।5 फीसदी है व भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। डॉ। कराड़ ने कहा कि, जीवन एवं स्वस्थ्य बीमा व जांच किट्स पर लगा कर पूरी तरह से हटाया गया है। इसके अलावा किसानों के लिए ट्रैक्टर, टावर व सिंचाई उपकरणों पर लगाया गया कर भी घटा है। उनका कहना रहा कि सिगरेट, पान मसाला, कैसिनो, महंगे वाहनों व यॉट जैसी लग्जरी वस्तुओं पर 40% कर बरकरार रहेगा।
ये भी पढ़ें:- Jalna में बंजारा समाज ने सरकार को दी चेतावनी, आरक्षण न मिला तो मुंबई में निकालेंगे रैली!
इस बदलाव के चलते कर संरचना अधिक आसान व पारदर्शी होने व सामान्य नागरिकों के खर्च में कटौती आने का दाव भी भाजपा गेला ने किया डॉ। कराड़ का मता था कि त्योहारी सोक्न में मोदी सरकार की नई कर सुधार प्रणाली बड़ी सौगात साबित होगी। जीएसटी दर रुपए की रचत ने 1.98 रुपए की अतिरिक्त वृद्धि अपेक्षित है। जीएसटी दर कटौती से बाजारों में चैनक दिखेगी व लक्ष्मी खनकेगी।