
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Municipal Election Voting: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव के लिए देर रात मिली जानकारी के अनुसार औसत 58।2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान प्रक्रिया दिनभर शहर के विभिन्न हिस्सों में उत्साह, अव्यवस्था और राजनीतिक हलचल के बीच संपन्न हुई, कुछ क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जबकि कई इलाकों में मतदान अपेक्षाकृत धीमा रहा। चुनाव के दिन अवकाश घोषित होने के कारण उच्च शिक्षित वर्ग और कई कॉलोनियों के निवासियों ने सुबह के समय ही मतदान कर लिया।
इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने छुट्टी का लाभ उठाते हुए शहर से बाहर जाने या पारिवारिक कार्यक्रमों की योजना बनाई, जिससे दोपहर और शाम के समय मतदान प्रतिशत कम रहने की आशंका जताई जा रही थी। इसका असर कुल मतदान पर भी दिखाई दिया। मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद ही शहर के कई इलाकों से ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें सामने आई।
चुनाव को लेकर मतदान की पूर्व संध्या पर शहर के कुछ हिस्सों में कथित रूप से धन वितरण की अफवाहे और आपसी झड़प की घटनाए सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया था, स्थिति को – नियंत्रित रखने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर भर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था।
चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक प्रभाग में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की टुकड़िया तैनात की गई थी। संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी गई और पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जाती रही। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में मामूली विवाद और शब्दों की नोकझोंक की घटनाएं सामने आई, हालांकि समय रहते पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति को शांत कर लिया गया
कुछ मतदान केंद्रों पर मशीनें बंद पड़ने से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई और मतदाताओं को इतजार करना पड़ा। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर बोगस मतदान के आरोपों को लेकर हंगामे की स्थिति बनी, जिससे कुछ देर के लिए तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया, हालांकि, चुनाव अधिकारियों और सुरक्षा बलों की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
पूरे दिन शहर के कई हिस्सों में राजनीतिक सरगर्मी बनी रही। प्रमुख दलों के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों के आसपास सक्रिय दिखाई दिए और मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में लाने का प्रयास करते रहे। मतदान समाप्ति के राजनीतिक गलियारों में परिणामों को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया।
मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उभरते रुझानों और आकलनों के आधार पर यह स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक सीटें हासिल कर सत्ता स्थापित करने की दिशा में रहेंगी। हालांकि, भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलना कठिन माना जा रहा है। बाद
छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव 2025-26 के तहत बुधवार को शहर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई सुबह 7:30 बजे चुनाव प्रक्रिया आरंभ हुई मतदान का समय शुरु होते ही मतदाताओं की भागीदारी लगातार बढ़ती गई।
दोपहर 3।30 बजे तक कुल 42.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शहर में कुल मतदाता संख्या 11 लाख 18 हजार 284 है। इनमें से दोपहर 3:30 चजे तक कुल 4 लाख 69 हजार 659 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसमें 2 लाख 19 हजार 772 महिला मतदाता, 2 लाख 49 हजार 878 पुरुष शामिल है। समयवार मतदान प्रतिशत-चुनाव विभाग के अनुसार सुबह 7:30 से 9:30 बजे के बीच कुल 79 हजार 076 मतदाताओं ने मतदान किया।
आरओ-1 के अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 3, 4 और 5 में कुल मतदाता 1 लाख 26 हजार 716 यहां दोपहर 3:30 बजे तक 53 हजार 518 मतदाताओं ने मतदान किया, जो 42.23 प्रतिशत रहा, आरओ-2 के प्रभाग 15, 16 और 17 में कुल मतदाता ।
लाख 04 हजार 981 हैं, यहां 44 हजार 685 मतदाताओं ने वोट डाले और मतदान प्रतिशत 42.56 दर्ज हुआ आरओ-3 के प्रभाग 6, 12, 13 और 14 में कुल मतदाता 1 लाख 75 हजार 766 है।
यहां सबसे अधिक 80 हजार 288 मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान प्रतिशत 45.68 रहा। आरओ-4 के प्रभाग 1, 2 और 7 में कुल मतदाता । लाख 15 हजार 115 है। यहां 51 हजार 648 मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान प्रतिशत 44.87 रहा। आरओ-5 के प्रभाग 8, 9, 10 और 11 में कुल मतदाता 1 लाख 44 हजार 691 है। यहां 60 हजार 080 मतदाताओं ने मतदान किया, मतदान प्रतिशत 41।52 रहा।
मनपा चुनाव के प्रचार के दौरान वार्ड क्रमांक 22 के गारखेडा क्षेत्र में देर रात उस समय तनाव फैल गया जिसमें विवाद के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के प्रत्याशी के भाई संग पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई। पुंडलिक नगर पुलिस थाने में गैर संज्ञान केस दर्ज किया गया है।
शिवसेना (उबाठा) गुट के प्रत्याशी संतोष खेडके पाटील ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 जनवरी की रात 12:40 बजे गजानन नगर क्षेत्र में प्रचार जारी था। मुकुंद कुलकर्णी के घर के सामने प्रचार के लिए जगह देखने को लेकर विवाद शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें:-मतदान से पहले नासिक में सनसनी: शिंदे गुट उम्मीदवार पर अपहरण-मारपीट का आरोप; पुलिस व्यवस्था घेरे में
शिवसेना के जिला प्रमुख व शिवाजीनगर में पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र जंजाल व उनके कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के भांजे वैजीनाथ लोखंडे पर पैसे बाटने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की।
घटनास्थल पर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन मौजूद होने के बावजूद स्थिति बिगड़ गई और तनाव बढ़ गया। आरोप है कि सतोष खेडके पाटील के मौके पर पहुंचते हो भीड में शामिल दो से तीन लोगों ने उनके साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की की।






