
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Advantage Maharashtra Expo 2026: छत्रपति संभाजीनगर मराठवाड़ा के औद्योगिक, व्यापारिक और उद्यमशील विकास को नई गति देने वाले MASSIA के 9वें ‘एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो 2026’ का गुरुवार को अत्यंत भव्य, उत्साहपूर्ण और ऐतिहासिक माहौल में उद्घाटन हुआ। मराठवाड़ा एसोसिएशन ऑफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (MASSIA) द्वारा आयोजित यह औद्योगिक महा एक्सपो पहले ही दिन उद्योग जगत, निवेशकों, उद्यमियों और युवाओं के आकर्षण का केंद्र बन गया।
एक्सपो का उद्घाटन राज्य के ओबीसी ऊर्जा मंत्री अतुल सावे तथा भारत सरकार के सांसद डॉ। भागवत कराड के शुभहस्ते दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिले के पालकमंत्री संजय शिरसाट सांसद कल्याण काले, विधायक अनुराधा चव्हाण, उद्योग सचिव महाराष्ट्र शासन डॉ. पी. अनबलगन, एनआईसीआईडीसी के सीईओ रजत कुमार सैनी, एमआईडीसी, एमएसईडीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही देश के नामचीन उद्योगपति और स्टार्टअप लीडर्स प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
AMEXPO 2026 में मशीन टूल्स, ऑटो कंपोनेंट्स, ऑटोमेशन, डाय एंड मोल्ड, एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, फाइनेंस, स्टार्टअप्स, ट्रेडिंग, कंस्ट्रक्शन और सर्विस इंडस्ट्री से जुड़ी सैकड़ों नामांकित कंपनियों के स्टॉल लगाए गए हैं।
उद्योगों के लिए आवश्यक कच्चा माल, अत्याधुनिक मशीनरी, नई तकनीक, वित्तीय संस्थानों की सेवाएं, बैंकिंग सुविधा और सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई है। मासिआ के अध्यक्ष अर्जुन गायकवाड ने अपने संबोधन में कहा कि AMEXPO केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि मराठवाड़ा के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए एक मजबूत व्यासपीठ है।
इससे स्थानीय उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का अवसर मिलेगा। MSME सेक्टर को नए ग्राहक, व्यावसायिक करार और सरकारी नीतियों की प्रत्यक्ष जानकारी मिलेगी। यह एक्सपो ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को जमीन पर उतारने का सशक्त माध्यम है।
ओबीसी विकास मंत्री अतुल सावे ने कहा कि AMEXPO जैसे आयोजन मराठवाड़ा के औद्योगिक विकास को नई गति देने वाले हैं। यहां उद्योगों को बाजार, तकनीक, निवेश और नेटवर्किंग के अवसर एक साथ मिलते है। मराठवाड़ा को औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत आवश्यक है।
सावे ने आगे कहा कि औरिक क्षेत्र के अंतर्गत शेंद्रा और बिडकीन औद्योगिक वसाहत में तेजी से बढ़ते उद्योगों के कारण जमीन की भारी कमी महसूस की जा रही है। उद्योगों की बढ़ती मांग और निवेशकों की रुचि को देखते हुए उद्योगनगरी के विस्तार का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ माह पूर्व उद्योगनगरी के लिए नई 8 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित करने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें:-दोगुनी रकम का लालच देकर 83 लाख की ठगी, संभाजीनगर में बड़ा निवेश घोटाला; आरोपी पर एमपीआईडी एक्ट
राज्य सरकार की इस घोषणा को अब अमल में लाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल माह से भूसंपादन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे शेंद्रा और बिडकीन औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार संभव होगा और नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध हो सकेगी। सांसद डॉ। भागवत कराड ने कहा कि AMEXPO भविष्य के उद्योगों की झलक दिखाने वाला मंच है।






