
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Election Security: छत्रपति संभाजीनगर आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मोर्चे पर डट गया, चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस ने दिन-रात मेहनत करते हुए कई स्तरों पर कार्य किया।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए व्यापक इंतजामों से पुलिस की भूमिका एक बार फिर अहम साबित हुई। आचार संहिता घोषित होते ही पुलिस ने अवैध हथियार, शराब, नकद राशि व मतदाताओं को लुभाने वाली सामग्री के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किए, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह नाकाबंदी, वाहन जांच व संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।
इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गई व चुनाव को प्रभावित करने की कोशिशों को समय रहते विफल किया गया। चुनाव अवधि में संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था। मतदाताओं को निर्भय माहौल में मतदान करने का अवसर मिले, इसके लिए प्रवेश निकास व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण तथा दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सहायता की व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर मनपा चुनाव: गरवारे केंद्र पर 21 प्रभागों की गिनती, एमआईएम की बड़ी जीत पर समर्थकों में जश्न
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं मैदान में मौजूद रहकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए थे। मतगणना के दिन स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना केंद्रों व आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने विजयी उम्मीदवारों व उनके समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की, आचार संहिता लागू होने से लेकर चुनाव प्रक्रिया के अंतिम चरण तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।






