
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया AI )
BAMU 66th Convocation Ceremony 2026: छत्रपति संभाजीनगर के प्रतिष्ठित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (बामू) का 66वां दीक्षांत समारोह आगामी सोमवार, 5 जनवरी 2026 को आयोजित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के नाट्यगृह में सुबह 11 बजे से होने वाले इस गौरवशाली समारोह की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. विजय फुलारी करेंगे। इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में पुणे स्थित ‘भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान’ (IISER) के निदेशक डॉ. सुनील भागवत उपस्थित रहेंगे और अपना दीक्षांत भाषण देंगे।
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि 269 पीएचडी शोधार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से मुख्य मंच पर उपाधि प्रदान की जाएगी।
परीक्षा एवं मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. बी. एन. डोले ने बताया कि जिन शोधार्थियों ने 21 नवंबर से 21 दिसंबर 2025 के बीच आवेदन किया था, उन्हें ही मंच से सम्मानित किया जाएगा।
इसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्याशाखा के 104, वाणिज्य एवं प्रबंधन के 20, मानविकी के 99 और अंतरविद्याशाखीय अध्ययन के 46 शोधार्थी शामिल हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 64,407 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें अक्टूबर-नवंबर 2024 की परीक्षा के 12,465 और मार्च-अप्रैल 2025 की परीक्षा के 51,942 छात्र शामिल हैं।
पीएचडी धारकों को छोड़कर शेष स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा धारक विद्यार्थियों को उनकी डिग्रियां संबंधित महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से वितरित की जाएंगी।
समारोह के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने 25 विशेष समितियों का गठन किया है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को समीक्षा बैठक और रंगीत तालीम (रिहर्सल) आयोजित की गई।
परीक्षा संचालक डॉ. डोले ने स्पष्ट किया है कि जिन पीएचडी शोधार्थियों को मंच पर उपाधि लेनी है, उनके लिए सोमवार सुबह 8 से 10 बजे के बीच अपना पंजीकरण कराना और उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। देरी से आने वाले छात्रों को मंच पर प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
यूनिक के संचालक डॉ. प्रवीण यन्नावर के अनुसार, इस पूरे समारोह का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-कार की टक्कर से महिला कर्मचारी की मौत, चिकलथाना MIDC पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ दर्ज की FIR
समारोह में प्र-कुलगुरू डॉ. वाल्मिक सरोदे, कुलसचिव डॉ. प्रशांत अमृतकर और विभिन्न विद्या शाखाओं के अधिष्ठाता सहित प्रबंधन परिषद के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।






