इंस्टाग्राम रील (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत दो युवकों पर भारी पड़ गई। एमजीएम कॉलेज परिसर में छात्राओं से छेड़खानी करते हुए रील बनाने और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस को टोल-फ्री शिकायत नंबर पर मिली सूचना के बाद की गई।
हॉर्न बजाकर लड़कियों को डराते थे आरोपी पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी शेख समीर शेख सलीम (निवासी इंदिरानगर, बायजीपुरा) और उसका साथी सैयद एजाज सैयद मुख्तार (निवासी सिडको) कॉलेज परिसर में बाइक और स्कूटी पर पहुंचकर छात्राओं का पीछा करते थे। समीर बाइक पर जोरदार ब्रेक और तेज आवाज वाला हॉर्न बजाकर लड़कियों को डराता, जबकि एजाज उसका वीडियो बनाता और सोशल मीडिया पर अपलोड करता। इनकी हरकतों से कॉलेज परिसर में पढ़ने वाली छात्राएं परेशान थीं, लेकिन डर और बदनामी की वजह से शिकायत दर्ज नहीं करा रही थीं।
सूचना मिलते ही दामिनी टीम की अधिकारी कल्पना खरात और उनकी सहयोगी सुनता नागलोद, अंबिका दारुंटे, सरिता कुंडारे व कविता गवली मौके पर पहुंचीं। छात्राओं से मिली जानकारी के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए जाने के बाद समीर पुलिस ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और एक वीडियो बनाकर अपनी गलती स्वीकार की। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार के मार्गदर्शन में की गई। अभियान में डीसीपी प्रशांत स्वामी, क्राइम ब्रांच के पीआई संभाजी पवार, सिडको थाने के पीआई वाघमारे, एपीआई विवेक जाधव और अमलदार रवींद्र देशमुख शामिल थे।
ये भी पढ़ें :- छगन भुजबल का बगावती सुर, बोले– ओबीसी समाज के साथ हो रहा अन्याय
उनके पास से एक आईफोन, एक स्पोर्ट्स बाइक और एक वीडियो कैमरा बरामद किया गया। खरात की शिकायत पर सिडको पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। जांच में पता चला है कि शेख समीर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 1.5 लाख फॉलोअर्स हैं। वह लंबे समय से कॉलेज परिसर में अनाधिकृत तेज साइलेंसर वाली बाइक दौड़ाकर छात्राओं को डराने और अश्लील इशारे करते हुए वीडियो बना रहा था।