अमरावती में ट्रैफिक जाम (सौजन्य-नवभारत)
Traffic Jam in Amravati: अमरावती में एक तरफ त्योहारों का सीजन उस पर राजकमल रेलवे उड़ान पुल को बंद किए जाने के बाद से अमरावती शहर के सबसे व्यस्तम भीड़ वाले जयस्तंभ चौक, शाम चौक, सरोज चौक, चित्रा व इर्विन चौक में सबसे अधिक ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।
त्योहारों और लगातार छुट्टियों के चलते सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है, सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चौराहों पर भीड़ होने के कारण नागरिकों की परेशानी और बढ़ गई है। अब शहरवासियों का सवाल है कि पर्यायी मार्ग का विचार आखिर कब होगा।
24 अगस्त की रात से राजकमल उडानपुल बंद कर दिया गया है। जिसके बाद से ही पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक की भारी किल्लत शुरू हो गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिलाधिकारी कार्यालय, कॅम्प और गाडगेनगर की ओर जाने वाले वाहनों को सिर्फ एक ही मार्ग उपलब्ध है, जिससे वाहन चालकों के बीच आगे बढ़ने की होड़ मच गई है। रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड की ओर जाने वालों को मालवीय चौक से होकर इर्विन चौक पहुंचना पड़ता है, जहां उन्हें मेगाब्लॉक जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है।
बाईं ओर स्थित इर्विन अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। चौक पर लगे सिग्नल पर एक बार लाल बत्ती लगने के बाद तीन सिग्नल गुजर जाने के बाद ही आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।
गाडगेनगर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी मालवीय चौक से होकर फिर इर्विन चौक आना पड़ता है, जिससे नाराजगी और रोष देखने को मिल रहा है। हालांकि बाईं ओर मुड़ने की अनुमति है, फिर भी ऐसी कोई व्यवस्था मौके पर नहीं है। डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के सामने कुछ साल पहले लगाए गए डिवाइडर के कारण यह मार्ग पहले ही बंद कर दिया गया था, जिससे अब की स्थिति और भी जटिल बन गई है।
फिलहाल इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही है और नागरिकों को वर्तमान हालात का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आने वाले दो दिनों की छुट्टियों में ट्रैफिक की भीड़ और अधिक बढ़ने की आशंका है। देखा जाए तो अगर पंजाबराव बैंक के सामने के टी पॉइंट को खोल दिया गया तो चित्रा, मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को आसानी होगी।
यह भी पढ़ें – हादसे को न्यौता, पुल की जर्जरता को सजावट से ढका, खर्च कर दिए करोड़ों, कांग्रेस ने मांगा जवाब
क्योंकि फिलहाल में इर्विन सिंग्नल पार करने के लिए लोगों को घंटो का समय लग जा रहा है। वही अपने गंतव्य की ओर जल्द पहुंचने की गडबड में हर रोज गाड़ियों की भिड़ंत, खरोच व धक्का-मुक्की और हल्के विवाद सामने आ रहे हैं। यही हाल जयस्तंभ चौक का भी है। जहां आए दिन लोगों को एक दूसरे की गाड़ियों के धक्के लगने के बाद विवाद करते और ट्राफिक कर्मचारियों को पसीना बहाते देखा जा सकता है।
शहर के सबसे कम भीड़ वाले चौक में मालवीय चौक आता है, यहां से अतिक्रमण हटाए जाने और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाए जाने से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन इर्विन चौक की मुख्य समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। वही शहर के कई बाजार पेठ में बड़े दुकानदारों द्वारा भीड़ देखने के बावजूद भी अपनी दूकानों के होर्डिंग्स और दूकान के सामने रखी आयरन पेड़ से पार्किंग व्यवस्था बिगड़ रही है।