राजकमल उडानपुल (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: अमरावती शहर के राजकमल और जयस्तंभ चौक से रेलवे स्टेशन, हमालपुरा मार्ग को जोड़ने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण उड़ानपुल को संरचनात्मक ऑडिट में जीर्ण पाया गया। इसके बाद यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इस निर्णय से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन, इसी पुल पर सौंदर्यीकरण के नाम पर लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। पार्टी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंताओं से इस खर्च का औचित्य स्पष्ट करने को कहा है। कांग्रेस ने पूछा है कि जब उड्डान पुल जीर्ण था, तब सौंदर्यीकरण पर इतना भारी खर्च क्यों किया गया।
साथ ही यह भी पूछा गया कि सौंदर्यीकरण के लिए इस्तेमाल किया गया निधि किस स्रोत से प्राप्त हुआ, इस काम के लिए निविदा प्रक्रिया कैसे लागू की गई, ठेका किसे दिया गया और कार्य की कुल अनुमानित राशि क्या थी। साथ ही, सौंदर्यीकरण में कौन-कौन से काम शामिल थे, कार्य का समय क्या था और क्या यह पूरा हुआ, इन सभी बातों का जवाब सार्वजनिक निर्माण विभाग को सात दिनों के भीतर देने मांग कांग्रेस ने की है।
कांग्रेस के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने चेतावनी दी है कि यदि यह जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं कराई गई, तो विभाग के कार्यालय के सामने जनआंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली किसी भी अनुचित घटना की पूरी जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग की होगी। रेलवे उड़ानपुल बंद होने के कारण पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले शहरवासियों को लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें – 100 ग्राम एमडी टिप से पकड़ा लाखों का माल, 3 तस्कर गिरफ्तार, नागपुर से अमरावती आ रहा था ड्रग्स
इर्विन चौक से राजापेठ मार्ग पर भी लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। इस परिस्थिति में लोगों में गुस्सा और असंतोष बढ़ गया है। इस पूरे मामले ने नागरिकों के पैसों के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की आशंका पैदा कर दी है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को गंभीर बताया है और विभाग से पूरी पारदर्शिता की मांग की है।