
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Banned Tobacco Seizure: वर्धा पुलिस ने नेशनल हाईवे से हो रहे प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की तस्करी का पर्दाफाश किया। कंटेनर सहित विविध कंपनी का गुटखा व तंबाकू समेत कुल 1 करोड़ 54 लाख 13 हजार 600 रुपयों का माल जब्त किया गया।
स्थानीय अपराध शाखा की टीम हिंगनघाट उपविभाग क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। उन्हें गोपनिय जानकारी मिली कि कंटेनर क्रमांक जीजे 27 टीडी 9916 से प्रतिबंधित सुगंधीत तंबाकू की तस्करी हो रही है।
इस जानकारी के आधार पर एसपी सौरभ अग्रवाल के निर्देश के अनुसार टीम ने हिंगनघाट से हैदराबाद जाने वाले हाईवे क्र. 44 पर वडनेर के संविधान चौराहे पर नाकाबंदी की।
जहां से गुजर रहे कंटेनर को रोकते हुए पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने कंटेनर के चालक विनोदकुमार रामबहादुर यादव (34) निवासी नारोल (गुजरात) व क्लीनर कमलेश छोटेलाल वणवासी (26) निवासी भगवतगंज (उत्तरप्रदेश) हिरासत में लिया।
कंटेनर की तलाशी लेने पर इसमें सुगंधित तंबाकू व गुटखा भरा हुआ । बिना किसी अनुमति के इसकी ढुलाई शुरु थी। मौके पर एफडीए के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीयूष मानवतकर पहुंचे।
कंटेनर से हरे रंग की 50 बोरी जिसमें प्रत्येकी चार छोटी बैग थी, जिसका वजन 1,320 किलो, सफेद रंग की 50 बोरी में प्रत्येकी 6 छोटी बैग जिसका वजन 1,320 किलो, पिले रंग की 80 बोरी में प्रत्येकी 4 छोटी बैग कुल वजन 3,200 किलो, सफेद रंग की बैग में 16 बॉक्स में टीन के डीब्बे वजन 160 किलो, 38 बॉक्स में 40 टीन के डीब्बे वजन 304 किलो समेत कुल 6,304 किलोग्राम का सुगंधित तंबाकू जिसकी कीमत 1 करोड़ 24 लाख 1 हजार 600 तथा कंटेनर समेत कुल 1 करोड 54 लाख 13 हजार 600 रुपयों का माल बरामद किया गया। प्रकरण में वडनेर पुलिस ने आरोपी विनोदकुमार यादव व कलेश वणवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पीआई विनोद चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीयूष मानवतकर, पीएसआई बालाजी लालपालवाले, विजयसिंग गोमलाडू, राहुल ईटेकर, प्रकाश नागापुरे, पुलिस कर्मी मनोज धात्रक, शेखर डोंगरे, अरविंद येनुरकर, अमर लाखे, अमरदिप पाटील, चंद्रकांत बुरंगे, महादेव सानप, पवन पन्नासे, गजानन दरणे, रोशन निंबाळकर, रवि पुरोहीत, मंगेश आदे, रितेश कुराडकर, अभिषेक नाईक, गोविंद मुडे आदि ने अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:- नशे में धुत EO का हंगामा, पुणे प्रशिक्षण में गंभीर मामला, प्रशासन में खलबली






