
Transparent Election:अमरावती महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Amravati Manpa Election: अमरावती महानगरपालिका के आम चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निर्भय और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यह प्रक्रिया चुनाव अधिकारी और मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित, विश्वसनीय और सरल बनाने के लिए आधुनिक ईवीएम प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक कंट्रोल यूनिट (सीयू) उपलब्ध होगी, जबकि 16-बटन वाली बैलेट यूनिट (बीयू) का उपयोग किया जाएगा।
मनपा क्षेत्र में कुल 805 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध कराई गई हैं। चुनाव व्यवस्था के लिए 805 कंट्रोल यूनिट और 3,320 बैलेट यूनिट तैयार रखी गई हैं। मतदान से पूर्व ईवीएम की प्रथम और द्वितीय स्तरीय जांच (एफएलसी) की जाएगी और उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल भी कराया जाएगा। इसके साथ ही मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है।
चुनाव अवधि में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय किया गया है और प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा बल तैनात रहेगा। प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भय होकर और उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि अमरावती महानगरपालिका चुनाव 2025-26 लोकतंत्र का उत्सव साबित होगा और ईवीएम के माध्यम से निष्पक्ष एवं विश्वसनीय मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़े: प्रभाग की जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध, क्षेत्र की समस्याओं को हल करने को प्राथमिकता: परमार






