अमरावती. वडाली परिसर में पिछले कई वर्षों से अवैध कच्ची शराब बड़े पैमाने पर निर्मित की जाती है, जहां पुलिस ने पहले भी कई बार कार्रवाई की है, रविवार को पुलिस ने 4 जगह पर छापा मारकर 1 लाख 13 हजार रुपए की कच्ची शराब जब्त की है, जो बड़े पैमाने पर चोरी छिपे जहरीली शराब निर्मित कर रहे थे.
फ्रेजरपुरा क्षेत्र के वडाली घुमंतू बेडा परिसर में फिर से कुछ लोगों ने अवैध कच्ची शराब फैक्ट्री खोल रखी है, इसकी गोपनीय जानकारी मिलते ही पुलिस कड़े बंदोबस्त के साथ रविवार की सुबह छापामार कार्रवाई की, जहां पुलिस ने पूरे परिसर को घेरते हुए संदिग्ध घरों की बारिकी से जांच शुरु की.
इस दौरान 4 घरों में ड्रम के नीचे भट्टी जलाकर सुबह सवेरे कच्ची शराब निर्मित की जा रही थी, वहीं कई ड्रम में कच्ची शराब बनाने के लिए लगने वाला मोहा भी बरामद हुआ, पुलिस ने 4 जगह पर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए आरोपी शेतूलाल चव्हाण, राजकिरण काश्मीर पवार, भोलासिंग अजाबसिंग टाक व जंजीरसिंग समुंदरसिंग टाक को गिरफ्तार किया, करीबन 2 लाख रुपए की कच्ची शराब जगह पर ही नष्ट की गई और 1 लाख 13 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज किया.
फ्रेजरपुरा थानेदार गोरखनाथ जाधव, पीएसआई गजानन राजमलू, योगेश श्रीवास, सुनील सोलंके, श्रीकांत खडसे, हरिश चौधरी, हरिश बुंदिले, धनराज ठाकुर, विनोद काटकर, अमर कराले, तृप्ती कासदेकर, सपना बेलोकार ने कार्रवाई की.