कैफे की आड़ में देहव्यवसाय (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अमरावती: शहर में संचालित एक साइबर कैफे में लड़के-लड़कियों को 200 रुपए में एक घंटे के लिए केबिन में जगह दी जाती है। बेशक, इस जगह पर अश्लील धंधा चल रहा है, यह बात सामने आई है। अमरावती शहर पुलिस की दामिनी टीम द्वारा की गई कार्रवाई में इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है। उक्त कार्रवाई में 13 युवकों को हिरासत में लिया गया है।
दामिनी टीम ने अमरावती शहर के तीन कैफे और छत्री तालाब के पास एक सुनसान जगह पर छापा मारकर 13 युवकों को हिरासत में लिया है। साथ ही उन पर कार्रवाई कर लड़कियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है। इससे शहर में कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया है। इस बीच कैफे में 200 रुपए में 1 घंटे के लिए केबिन में युवाओं को सीट मुहैया कराई जा रही थी।
कुछ महीने पहले शहर की पुलिस ने कैफ़े के पीछे खट्टी-मीठी आशिकों का अड्डा चलाने वाले कुछ कैफ़े के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की थी और कुछ कैफ़े को सील भी किया था। लेकिन कार्रवाई बंद होने के बाद से कुछ कैफ़े संचालकों ने युवक-युवतियों को अश्लील हरकतों के लिए जगह देना शुरू कर दिया है।
साथ ही, कुछ कैफ़े संचालक युवक-युवतियों को घंटों के हिसाब से केबिन मुहैया कराते हैं, जहाँ युवक-युवतियाँ घंटों लाइट बंद करके केबिन में बैठते हैं। कमिश्नरेट में भरोसा सेल की पुलिस इंस्पेक्टर दीप्ति ब्राह्मणे ने बताया कि उन्हें कुछ आदेशों की भी ज़रूरत होती है।
और…बाप के खिलाफ बेटी मैदान में, भाग्यश्री आत्राम ने पुछा-‘क्या हुआ तेरा वादा’
प्राप्त सूचना के आधार पर दामिनी टीम की मदद से राजापेठ पुलिस थाने के बर्गर लैंड, फ्यूजन बाइट, कैफे और छत्री तालाब क्षेत्र में सुनसान जगह पर छापा मारा गया। इस कार्रवाई में 13 युवक-युवतियों को अवांछित स्थिति में पकड़कर थाने लाया गया।
उनसे गहन पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों का रिकॉर्ड लिया गया। सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई। लड़कियों के अभिभावकों को भी बुलाया गया और लड़कियों को उनकी हिरासत में दे दिया गया। इस कार्रवाई से शहर के कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया है।