
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nandgaon Peth Murder Case: अमरावती जिले के नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में हुए मंथन उर्फ मन्या भाऊ पालणकर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। प्राथमिक जांच में यह हत्या यश रोडगे हत्या प्रकरण का बदला लेने के उद्देश्य से होने की बात सामने आई है। इस मामले में कुल 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि शेष दो की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें रवाना की गई हैं। यह कार्रवाई अपराध शाखा, राजापेठ व नांदगांवपेठ पुलिस ने संयुक्त रूप से की।
गिरफ्तार आरोपियों में संतोष पांडुरंग गाते (25, शीतला माता मंदिर के पास, राजापेठ), सुजल दीपक शर्मा (25, गोपाल नगर, सिपना कॉलेज रोड) और सुजल पुरुषोत्तम जायभाये (21, आदर्श नगर, गोपाल नगर) शामिल हैं। इसी तरह दो नाबालिग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
हत्या के बाद पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, गुप्त जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाया। नांदगांव पेठ पुलिस के डीबी स्क्वॉड ने ऑटो रिक्शा से फिल्मी अंदाज में पीछा कर साईंनगर इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। अन्य दो आरोपियों की तलाश शहर अपराध शाखा और नांदगांव पेठ पुलिस की टीमें कर रही हैं।
मृतक मंथन पालणकर के समर्थकों ने इर्विन अस्पताल से बाहर निकलते ही केडिया नगर और स्वस्तिक नगर, हरिगंगा ऑयल मिल परिसर में तोड़फोड़ की। सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे। पुलिस ने देर रात 17 युवकों को हिरासत में लिया। जिसमें 11 बालिग तथा 6 नाबालिग है।
यह भी पढ़ें:- गांधीधाम स्पेशल ट्रेन में ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, अकोला स्टेशन पर 16 किलो गांजा जब्त
हत्या की घटना के बाद सातुर्णा, नवाथे प्लॉट और स्वस्तिक नगर इलाकों में तनाव फैल गया। दुकानों को बंद कर दिया गया और पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आईं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त तैनात किया। इस मामले में राजापेठ पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 6 नाबालिग का समावेश है।
इनमें अभिषेक हेमराज सुर्यवंशी (21, सातुर्णा, अमरावती), ओम दिप बाबरी (18, दशहरा मैदान, अमरावती), अजय चंद्रभान मोहोड (18, दशहरा मैदान, अमरावती), विशाल विश्वनाथ गोटेफोडे(26, सातुर्णा, अमरावती),आयुष राहुल चर्के (18, वसंतराव नाईक नगर, अमरावती), जय नंदु वानखडे (18, जोडमोड औरंगपुरा, अमरावती), गणेश उर्फ घटयां प्रकाश लांडगे (18, जोडमोड औरंगपुरा, अमरावती), प्रेम शाम चिलखे (20, हमालपुरा, अमरावती), सूरज सदानंद तायडे (23, वडाली, अमरावती), अनिकेत देवानंद वरघट (25, गजानन नगर, बिच्छुटेकडी, अमरावती) व प्रेम विजय वानखडे (20, वसंतराव नाईक नगर, अमरावती) का समावेश है। इनके अलावा 6 नाबालिग का समावेश है।
जानकारी के अनुसार मृतक मंथन उर्फ मन्या पालणकर पहले यश रोडगे हत्या प्रकरण में बाल सुधारगृह में रह चुका था। अदालत की तारीख के लिए जाते समय उसे यश रोडगे के समर्थकों से जान से मारने की धमकियां मिलने की जानकारी उसने अपने परिवार को दी थी। इसी पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या किए जाने का संदेह पुलिस ने जताया है।
पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने बताया कि नांदगांव पेठ हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्या के बाद कुछ युवकों ने शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की थी। उनमें से 12 आरोपियों और 8 नाबालिग को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।






