
चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandur Bazaar Crime News: देश के विभिन्न हिस्सों से मासूम बच्चियों के साथ होने वाली जघन्य अपराधों की खबरें समाज को लगातार शर्मसार कर रही हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदूर बाजार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 60 वर्षीय दरिंदे ने महज 6 साल की एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह शर्मनाक घटना चांदूर बाजार से सटे शिरजगांव बंड में हुई। आरोपी की पहचान रियाजुद्दीन जहीरूद्दीन (60) के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी है। बताया गया कि आरोपी ने गांव की ही 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर एक बंद स्कूल परिसर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह पूरी घिनौनी करतूत स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने घटना की पुष्टि के लिए ठोस सबूत प्रदान किए।
घटना की जानकारी मिलते ही चांदूर बाजार थानेदार अशोक जाधव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए फौरन एक्शन लिया। उन्होंने एपीआय विष्णु पांडे और एपीआय भूषण बैसाणे को तत्काल घटनास्थल पर भेजा। पुलिस दल ने तेजी दिखाते हुए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज से सबूत बरामद किए और महज 30 मिनट के भीतर ही आरोपी रियाजुद्दीन जहीरूद्दीन को धर दबोचा और उसे थाने ले आए।
यह भी पढ़ें:- पुणे जमीन घाेटाला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पार्थ पवार की पार्टनर शीतल तेजवानी गिरफ्तार
मासूम पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO Act) और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की कार्रवाई चांदूर बाजार के थानेदार अशोक जाधव द्वारा की जा रही है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की जा रही है, हालाँकि, इस घटना ने एक बार फिर समाज में बाल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






