
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dust Storm Woman Lifted : कुदरत कब किस रूप में सामने आ जाए, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी होती है।
आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और मौसम धीरे-धीरे बिगड़ता नजर आता है। शुरुआत में सबकुछ सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही पलों में तेज हवाओं के साथ धूल-मिट्टी का भयानक बवंडर बन जाता है।
बहुत तेज़ हवा है 1 कुंटल की औरत भी उड़ गई हवा के साथ pic.twitter.com/qPeUy7VRUF — Muhammad Haroon (@Razvi_Sher7) December 20, 2025
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही हवा की रफ्तार बढ़ती है, महिला घबराकर घर के अंदर जाने की कोशिश करती है। वह दरवाजे की ओर बढ़ती है, लेकिन तेज हवा उसे पीछे की ओर धकेल देती है। अचानक बवंडर इतना शक्तिशाली हो जाता है कि महिला अपना संतुलन खो बैठती है और कुछ सेकेंड के लिए हवा में उठती हुई दिखाई देती है।
चारों तरफ मिट्टी और धूल का गुबार फैल जाता है, जिससे दृश्य और भी डरावना हो जाता है। यह नजारा देखकर वीडियो देखने वाले लोग सहम गए और कई यूजर्स ने इसे बेहद खतरनाक प्राकृतिक घटना बताया।
ये खबर भी पढ़ें : ऑफिस से लौटे पिता को बेटियों ने नचाकर उतारी थकान, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
जैसे-जैसे वीडियो वायरल हुआ, वैसे-वैसे इसकी सच्चाई को लेकर सवाल भी उठने लगे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI या डिजिटल एडिटिंग की मदद से बनाया गया हो सकता है। कुछ लोगों ने कहा कि महिला का हवा में उठना प्राकृतिक रूप से संभव नहीं लगता, जबकि अन्य यूजर्स ने चेतावनी दी कि ऐसे वीडियो बिना पुष्टि के डर फैलाने का काम करते हैं।
फिलहाल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इसने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज सच नहीं होती और ऐसे कंटेंट को देखकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है।






