
गड़चिरोली तुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Gadchiroli Election Updates: गड़चिरोली नगर परिषद के चुनाव के सुधारित चुनाव समय सारणी के तहत जिले के गड़चिरोली नगर परिषद की 3 व आरमोरी नगर परिषद की 1 सीट के लिए शनिवार को मतदान हुआ। वहीं जिले के गड़चिरोली, देसाईगंज व आरमोरी नप के सार्वत्रिक चुनाव के लिए इससे पूर्व 2 दिसंबर को मतदान संपन्न हुए है। उक्त मतदान संपन्न होने के पश्चात रविवार 21 दिसंबर को मतगणना की जा रही है।
जिससे गड़चिरोली जिले की नगर परिषद के चुनावी मैदान में नगराध्यक्ष पद के 23 तथा पार्षद पद के 339 प्रत्याशियों भाग्य का पिटारा आज खुलने वाला है। मतगणना को लेकर नागरिकों में उत्सुकता है। आज कौन बाजी मारेगा, इसे लेकर अनेक कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं 21 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने आवश्यक तैयारी पूर्ण की है।
चुनाव आयोग द्वारा नप सार्वत्रिक चुनाव की प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिसके तहत शुरुआती दौर में घोषित चुनावी कार्यक्रम के तहत जिले के गड़चिरोली, आरमोरी व देसाईगंज नगर परिषद के लिए 2 दिसंबर को मतदान लिया गया था। इस दौरान गड़चिरोली नप के 3 व आरमोरी नगर परिषद के 1 सीट के लिए 20 दिसंबर को मतदान लेने का निर्णय लिया गया था।
वहीं 21 दिसंबर को संपूर्ण मतगणना करने की घोषणा की गई। इसके तहत 2 दिसंबर को गड़चिरोली जिले के गड़चिरोली, आरमोरी व देसाईगंज नप के लिए मतदान लिया गया। इस दौरान मतदाताओं ने व्यापक मात्रा में मतदान में सहभाग लेकर मतदान किया। इस समय जिले के 23 नगराध्यक्ष व 320 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ था।
इसके बाद सुधारित चुनावी प्रक्रिया चलाकर गड़चिरोली नप के 3 व आरमोरी नप की 1 सीट के लिए शनिवार को मतदान हुआ। इस दौरान 19 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हुआ। जिससे तीनों नप में नगराध्यक्ष पद के 23 व पार्षद पद के 339 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ है।
इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार 21 दिसंबर को मतगणना के बाद होने वाला है। जिसके तहत गड़चिरोली, आरमोरी व देसाईगंज में मतगणना की आवश्यक तैयारी प्रशासन ने की है। मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शक व सुचारू रूप से संपन्न हो, इसके लिए सभी तकनीकी, प्रशासकीय व सुरक्षा उपाययोजना की गई है।
गड़चिरोली नप की मतगणना कृषि महाविद्यालय, सोनापुर में होने वाली है। यहां प्रत्यक्ष मतगणना के लिए 7 व पोस्टल बैलेट के लिए 1 सहित कुल 8 टेबल होंगे। वहीं देसाईगंज नप की मतगणना देसाईगंज नप सांस्कृतिक सभागृह में संपन्न होगी। यहां प्रत्यक्ष मतगणना के लिए 10 व पोस्टल बैलेट के लिए 1 सहित कुल 11 टेबल निश्चित किए गए है। आरमोरी नप की मतगणना तहसील लघु पशुवैद्यकीय चिकित्सालय में होने वाली है।
यह भी पढ़ें – नागपुर में बीजेपी का होगा महापौर! नितिन गडकरी का बड़ा दावा, बोले- देश में अव्वल रही है मनपा
यहां प्रत्यक्ष मतगणना के लिए 3 व पोस्टल बैलेट के लिए 1 सहित कुल 4 टेबल रखे गए है। जिले में कुल 3 नगर परिषद की मतगणना कुल 23 टेबलों पर से संपन्न होने वाली है। 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होने वाली है। मतगणना के लिए प्रशासन ने आवश्यक उपाययोजना की है। वहीं मतगणना परिसर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहने वाला है।
इस चुनाव में तीनों नप में से नगराध्यक्ष पद के लिए 23 तथा पार्षद पद के लिए 339 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिसमें गड़चिरोली नप में नगराध्यक्ष पद के लिए 7 तथा पार्षद पद के लिए 131 प्रत्याशी, देसाईगंज नप में नगराध्यक्ष पद के लिए 6 व पार्षद पद के लिए 100 प्रत्याशी तथा आरमोरी नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए 10 व पार्षद पद के लिए 108 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। इनमें अनेक पूर्व पार्षदों के साथ दिग्गज प्रत्याशियों का भी समावेश है। जिससे नप चुनाव में अनेक नेता व दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।






