नरभक्षी बाघ का हमला (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: अमरावती जिले के धारणी में मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के गुगामल वन्यजीव विभाग में एक बार फिर मानव बनाम वन्यप्राणी संघर्ष सामने आया है। चिखलदरा तहसील के खोंगडा परिक्षेत्र के धामणीखेडा बीट (कंपार्टमेंट क्र. 944) में शाम 7 बजे बाघ के हमले में तारूबांधा के वन मजदूर प्रेम मुन्ना कासदेकर (30) की मौत हो गई।
इससे जंगल से सटे गांव के लोगों में दहशत फैल गई है। नागरिकों ने नरभक्षी बाघों से बचाव करने के उपाय करने की वन विभाग से मांग की है। सूत्रों के अनुसार प्रेम कासदेकर और उनके साथी आकाश दयाराम कासदेकर दोनों पिछले तीन महीनों से राजदेवबाबा कैम्प पर रोजंदारी मजदूर के रूप में कार्यरत थे।
रोज की तरह वे सुबह जंगल गश्त पर गए थे। पूरे दिन कैम्प परिसर की निगरानी करने के बाद शाम को जब वे अपने निवास स्थान की ओर लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। अचानक पीछे की आहट रुकने पर आकाश ने मुड़कर देखा, लेकिन प्रेम दिखाई नहीं दिए। उसने खोजने का प्रयास किया, मगर अंधेरा और बारिश की वजह से खोज व्यर्थ रही।
रात को देर से वनरक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद दो से तीन दर्जन कर्मचारी, अधिकारी और ग्रामीणों ने पूरी रात तलाश अभियान चलाया। मगर मृतदेह सुबह तक नहीं मिला। अंततः बुधवार सुबह जंगल की झाड़ियों में प्रेम का शव मिला। उसके शरीर पर बाघ के हमले के स्पष्ट निशान थे, जबकि एक हाथ पूरी तरह फटा हुआ था।
यह भी पढ़ें – जल्द शुरू होगी अमरावती-पुणे विमान सेवा, पालकमंत्री बावनकुले ने दिए संकेत, अन्य उड़ानों की मांग
शव को पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवलराम काले के पुत्र एवं भाजपा युवा नेता यशवंत काले, सहायक वनसंरक्षक प्राची उरडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, वनपाल, वनरक्षक, ग्रामीण और अन्य मान्यवर घटनास्थल पर पहुंचे।
यह बाघ वही नरभक्षी होने की संभावना है। अगर ऐसा है तो उसे पकड़ना अब अनिवार्य हो गया है।
– प्राची उरडे, सहायक वनसंरक्षक
मेलघाट में पिछले पांच महीनों में बाघ के हमले से मरने वालों की संख्या छह तक पहुंच गई है। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है और वन विभाग पर तुरंत उपाययोजना करने का दबाव बढ़ गया है। घटना के बाद विधायक केवलराम काले ने व्याघ्र प्रकल्प के मुख्य वनसंरक्षक, अचलपुर पुलिस अधिकारी और संबंधित उच्चाधिकारियों से संपर्क साधकर तुरंत रेस्क्यू टीम भेजने के निर्देश दिए। पुलिस की बचाव टीम और वन विभाग की विशेष पथक घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।