अमरावती एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
Amravati-Pune Flights: अमरावती से पुणे, कोल्हापुर-गोवा और हैदराबाद-तिरुपति रूट्स पर जल्द ही नवीन विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं। इस बारे में जिला नियोजन समिति ने मांग की है और पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी विस्तार के संकेत दिए हैं। सांसद बलवंत वानखडे ने जानकारी दी कि 8 सितंबर को विमान यातायात मंत्रालय के साथ एक अहम बैठक होने वाली है।
बैठक में इन प्रस्तावों की ब्लूप्रिंट सौंपी जाएगी। यदि वर्तमान एयरलाइंस इन रूट्स में रुचि नहीं दिखातीं, तो स्टार एयरलाइन्स से संपर्क कर वैकल्पिक योजना बनाई जाएगी। हौशी पर्यटक संघ ने पालकमंत्री और सांसद को पत्र देकर पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवाएं शुरू करने की मांग की है।
संघ का कहना है कि इससे पर्यटन, शिक्षा, व्यापार और रोजगार से जुड़े यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जिसमें पुणे रुट पर अमरावती के हजारों छात्र और आईटी कर्मचारी पुणे में बसते हैं। जबकि ट्रेन और बसें अक्सर फुल होती हैं। जिसके लिए इन विद्यार्थियों व नौकरीपेशा लोगों के लिए विमान सेवा से सीधा, तेज और सुरक्षित सफर संभव होगा। इसी तरह बेंगलुरु और अंडमान रूट में भी नौकरीपेशा और पर्यटक वर्ग के लिए बेंगलुरु एक महत्वपूर्ण गंतव्य।
दक्षिण भारत और अंडमान के लिए कनेक्टिविटी सुधर सकती है। अमरावती और अहमदाबाद दोनों कपड़ा उद्योग से जुड़े शहर हैं। साथ ही अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने से नांदगांव क्षेत्र में विकसित हो रहा टेक्सटाइल हब सीधी कनेक्टिविटी से लाभान्वित होगा। पर्यटक समूह ने अमरावती एयरपोर्ट पर रात में विमानों की लैंडिंग (Night Landing) की सुविधा शुरू करने की भी मांग की है। सांसद वानखडे को बताया गया कि इसके लिए जरूरी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन से राजनीति में आया उफान, सपकाल-वडेट्टीवार समेत थोरात ने भरी हुंकार
हां, मुझे पर्यटन समूह के संयोजक विजय शिंदे का पत्र मिला है। हम विमान मंत्रालय से संपर्क कर उचित मांग रखेंगे। यदि इन रूट्स पर सेवा शुरू होती है तो यह अमरावती जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। संबंधित विभागों को पत्र भेजे जा चुके हैं।
– बलवंत वानखडे, सांसद