मुंबई फुटपाथ पर फेरीवालों का कब्जा (pic credit; social media)
Maharashtra News: मीरा रोड. शांतिनगर सेक्टर 5 और 6 के नागरिक कई वर्षों से सड़क और फुटपाथ पर फेरीवालों के अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारण न केवल यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है, बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
फेरीवालों ने पूरे फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। नतीजतन सड़क संकरी हो गई है और वाहन निकालना किसी चुनौती से कम नहीं। वहीं, पैदल चलने वालों को सड़क पर उतरकर सफर करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है।
अतिक्रमण के साथ-साथ एक और गंभीर समस्या सामने आई है। फेरीवाले और दुकानदार खुलेआम प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार ने 2018 में एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, लेकिन इसके बावजूद इनका इस्तेमाल धड़ल्ले से जारी है। इससे पर्यावरण और स्वच्छता पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने कई बार मीरा-भाईंदर मनपा और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है। हाल ही में नागरिकों ने मनपा आयुक्त राधाबिनोद शर्मा और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संयुक्त कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाकर सड़क और फुटपाथ को स्थायी रूप से यातायात और पैदल यात्रियों के लिए खोला जाए। साथ ही, प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करने वाले दुकानदारों, आपूर्तिकर्ताओं और फेरीवालों पर सख्त कार्रवाई हो। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर मीरा रोड को “प्लास्टिक मुक्त शहर” बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।