रिद्धपुर (सं). समीपस्थ ग्राम दाभेरी स्थित महानुभाव पंथीय श्री दत्त मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर से दान पेटी, एक मुकुट, दत्त भगवान का प्राचीन मुखौटा चोरी किया. शनिवार की तड़के मंदिर के पुजारी प्रमोद मुनि अमृते को मंदिर की दान पेटी नहीं दिखाई दी. अलमारी से चांदी के मुकुट गायब और दरवाजे भी टूटे दिखाई दिए. पुजारी अमृते ने घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन शिरखेड़ को दी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए उपविभागीय पोलीस अधिकारी निलेश पांडे, थानेदार कडुकार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल को दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर डाग स्काट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था. ग्रामीण अपराध शाखा के सूरज सूसतकर भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. लेकिन अभी तक शिरखेड पुलिस के हाथ कोई खास सुबूत नहीं लग पाया है.
पुलिस ने मंदिर में लगे चार कैमरो के सीसीटीवी फुटेज खनालने शुरू किए. मंदिर पुजारी के मुताबिक सीसीटी कैमरे रात 11:00 बजे के बाद बंद कर दिए गए थे. फिर सुबह ही शुरू किए गए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे रात में ही क्यों बंद कर दिए गए इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है. जिस जगह से दान पेटी को उठाया गया 20 फुट की दूरी पर ही कुछ लोग सोए हुए थे. दान पेटी को उठाने के लिए कम से कम 5 लोगों की जरूरत पड़ती है.
पेटी से इतने नजदीक नींद ले रहे लोगों को क्यों आवाज नहीं आई और लोहे की बड़ी कपाट भी खुली हुई है. कपाट तोडने के भी निशान नहीं मिल पा रहे हैं. पुजारी प्रमोद मुनि अमृते के मुताबिक चोर लोहे की अलमारी से एक मुकुट और श्री दत्त प्रभु भगवान का मुखौटा जो प्राचीन 500 वर्ष पुराना बताया जाता है. जो महानुभाव पंथीयों के लिए बहुत मायने रखता है वह भी चोर चुरा ले गए. उपविभागीय अधिकारी निलेश पांडे के नेतृत्व में थानेदार कडूकार, एपीआई जयसिंह राजपूत मामले की जांच कर रहे हैं.