सोमवार को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर मार्केट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Share Market On Monday: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार, 8 सितंबर, 2025 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर मुंबई में सार्वजनिक छुट्टी घोषित किया है। चूंकी यह पर्व सोमवार के दिन है, ऐसे में घरेलू शेयर बाजार में कारोबार करने वाले निवेशकों में काफी कंफ्यूजन हैं। उनके बीच इस बात को लेकर चिंता है कि सोमवार को शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा।
इस स्थिति से बचने के निवेशकों और शेयर बाजार के जानकारों को सलाह दी जाती है कि वे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर हॉलीडे 2025 की लिस्ट चेक करें।
बीएसई और एनएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सितंबर के महीने में किसी भी तरह की कोई छुट्टी नहीं है। आखिरी छुट्टी गणेश चतुर्थी के मौके पर 27 अगस्त 2025 को था। अब अक्टूबर के महीने में तीन दिन छुट्टी है। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इसके बाद 21 अक्टूबर को दिवावली का त्योहाहै। वहीं, दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण 22 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा।
बता दें कि बीते गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि मुंबई शहर और उपनगरीय जिले में ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर पब्लिक हॉलीडे पांच सिंतबर के बजाय आठ सितंबर को होगा। दरअसल महाराष्ट्र में छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के तहत सार्वजनिक शोभयात्रा के बाद गणेश मूर्ति विसर्जन तय था, जिसको देखते हुए मुस्लिम समुदाय द्वारा सद्भावना सुनिश्चित किए जाने के मकसद से ईद मिलाद-उन-नबी की कार्यक्रम आठ सितंबर को आयोजित करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, राज्य के अन्य जिलों में पांच सितंबर की छुट्टी में कोई बदलाव नहीं हुई थी।
ये भी पढ़ें: GST 2.0 से आपको कितने रुपये की बचत, इस सरकारी वेबसाइट से तुरंत करें चेक; सीधा दिखेगा फर्क
शेयर बाजार में ट्रेड करने वाले निवेशक यह जान लें कि आठ सितंबर को सरकारी सिक्योरिटीज, विदेशी मुद्रा और मुद्रा बाजार में कोई लेनदेन और सैटलमेंट नहीं होगा। बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 की दारा 25 के तहत आठ सितंबर, 2025 को सार्वजनिक छुट्टी घोषित किया है और इसलिए अपने घोषित पांच सितंबर, 2025 को सार्वजनिक छुट्टी रद्द कर लिया गया है। आरबीआई के बयान में कहा गया था कि आठ सिंतबर को देय सभी बकाया ट्रांजैक्शन का सैटलमेंट अगले कार्य दिवस यानी नौ सिंतबर तक स्थगित कर दिया जाएगा।