अमरावती में लगेंगे कैमरे (फोटो नवभारत)
Amravati Traffic News: अमरावती शहर में इन दिनों दुपहिया सहित बड़े वाहनों चालकों द्वारा उड़ान पुल, भीड़ वाले इलाके सहित कई स्थानों पर तेज गति से वाहनों को दौड़ाया जाता है। शहर में दुर्घटनाओं और आपराधिक मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विविध चौक चौराहों पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन होने के चलते अभी तक कैमरे का अभाव था।
अब शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में कैमरे लगाना शुरू हो गया है। राजापेठ पुलिया पर इस प्रोजेक्ट को लगाने का काम शुरू किया गया है। तेज रफ्तार से वाहन भगाने पर सीधे मोबाइल पर चालान का मैसेज प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि शहर में हो रही लूटपाट, चैन स्नैचिंग, दुर्घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार होने की घटनाएं बढ़ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने वाले आपराधिक मामलों और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बेहद कारगर साबित होती है।
राजापेठ उड़ान पुल पर ऑनलाइन स्पीड सेनसिंग रडार लगाने के कार्य शुरू किए गए है। वहीं कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी प्रशासन की पहल से लगाए जा रहे हैं।
अमरावती शहर के मध्य स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) पर अब सिर्फ पादचारियों के साथ-साथ दोपहिया, कार और ऑटो ही यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए संबंधित विभाग ने 10 फीट ऊंची बैरिकेडिंग स्थापित की है। शनिवार से इस पुल पर अन्य किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में आएगा बूम, GST छूट के साथ ग्राहकों पर होगी ऑफर्स की बौछार
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया जा रहा है। पहले रेलवे प्रशासन ने आरओबी पर रेलवे ट्रैक को पार करने वाले हिस्से की सुरक्षा के लिए 10 फीट ऊंची ईंटों की दीवार बनाई थी, ताकि भारी वाहनों की आवाजाही से संरचनात्मक नुकसान न हो।
अब, भारी (ट्रक,बस, ओवर ट्रक) और अन्य भारी वाहनों के इस पुल से गुजरने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सिर्फ 10 फीट ऊंची बैरिकेडिंग के कारण, जयस्तंभ से राजकमल और हमालपुरा से रेलवे स्टेशन तक के मार्गों पर अब सिर्फ कार, ऑटो, दुचाकी और पादचारी ही जा सकेंगे। प्रशासन ने इसे सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम बताया है।