कपिल शर्मा शो पर कानूनी पचड़ा
Kapil Sharma Show Faces Legal Trouble: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो इस बार विवादों में घिर गया है। हाल ही में रिलीज हुए इसके सीजन के आखिरी एपिसोड के प्रोमो में अभिनेता अक्षय कुमार मेहमान बने नजर आए। इसी एपिसोड में कॉमेडियन कीकू शारदा को ‘बाबूराव गणपतराव आपटे’ के अंदाज में पेश किया गया। यह किरदार बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी हेरा फेरी का हिस्सा है, जिसे अभिनेता परेश रावल ने निभाकर अमर बना दिया था।
फिल्म हेरा फेरी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला इस प्रस्तुति से नाराज हो गए। उन्होंने नेटफ्लिक्स, जिस पर शो स्ट्रीम हो रहा है, को कानूनी नोटिस भेजा है। नाडियाडवाला की वकील सना रईस खान ने इस पर बयान देते हुए कहा कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह क्रिएटिविटी की जान है। मेरे क्लाइंट के आइकोनिक किरदार का बिना अनुमति इस्तेमाल केवल उल्लंघन नहीं बल्कि साफ-सुथरे व्यावसायिक तरीके से की गई चोरी है।
हेरा फेरी (2000) और फिर हेरा फेरी (2006) में परेश रावल द्वारा निभाए गए बाबूराव गणपतराव आपटे का किरदार हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार कॉमेडी रोल्स में से एक है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और अंदाज ने इस किरदार को पॉप कल्चर का हिस्सा बना दिया। यही वजह है कि किसी भी मंच पर इस किरदार का बिना अनुमति उपयोग विवाद खड़ा कर सकता है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें- सिंगर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर कब पहुंचेगा भारत, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एपिसोड में अक्षय कुमार के सामने कीकू शारदा बाबूराव जैसी ड्रेस और हावभाव में नजर आए। दर्शकों के लिए यह सीन हंसी का पल था, लेकिन प्रोड्यूसर के लिए यह उनकी फिल्म फ्रेंचाइजी के अधिकारों का उल्लंघन बन गया। फिरोज नाडियाडवाला की ओर से अब तक आधिकारिक प्रेस स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है। हालांकि कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद संभावना है कि यह मामला अदालत तक पहुंचे। दूसरी ओर, दर्शक हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक बार फिर अपने आइकोनिक रोल्स राजू, श्याम और बाबूराव में नजर आएंगे।