अमरावती एमएनसी आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: अमरावती महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नवसारी और रहाटगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवसारी में दो तथा रहाटगांव में 199, 127 और 116 नंबर की साइटों पर चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
आयुक्त ने निर्माण की गुणवत्ता, सामग्री के उपयोग और कार्य की गति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रकल्प को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग न हो। आयुक्त ने अभियंताओं और ठेकेदारों को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस समय संबंधित विभागों के प्रमुख, शहर अभियंता रविंद्र पवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, अभियंता, ठेकेदार और प्रकल्प से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे
चांडक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहर के गरीब, जरूरतमंद और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे हजारों परिवारों को सम्मानजनक और स्थायी आवास उपलब्ध होगा। उन्होंने जोर दिया कि लाभार्थियों का विश्वास बनाए रखने के लिए निर्माण कार्य की गुणवत्ता सर्वोच्च होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें :- Akola MNC Election: अकोला मनपा प्रारूप प्रभाग रचना पर 48 आपत्तियां, 22 सितंबर को सुनवाई
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने परियोजना स्थलों पर सड़क, जलापूर्ति और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन सुविधाओं में किसी तरह की कमी न रहे और आवासों के निवासियों को उपयुक्त माहौल मिले। चांडक ने आसपास के नागरिकों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए। साथ ही, निर्माण कार्य को गति देने और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने पर बल दिया।