सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 चाहे मैच किसी भी चल रहे हो, लेकिन ज्यादा चर्चा भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर हो रही है। वैसे तो हर बार इन दोनों टीमों का मुकाबला चर्चा का केंद्र रहता है। वहीं, इस बार 14 सिंतबर को भारत-पाक के खिलाड़ियो के हाथ न मिलाने को लेकर ज्यादा चर्चा हुई। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी।
अब 21 सितंबर को एक फिर से ये दोनों टीमें आमने सामने हैं। ऐसे में एक बार फिर से मुकाबले के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का विवादित बयान सामने आ गया है। इस बयान में भारत को वार्निंग दी है कि मुकाबले में पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी के एक सूत्र ने कहा है कि “हम भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को उत्सुक नहीं हैं, लेकिन इस बारे में पहले से ही सूचना दी जानी चाहिए.’ सूत्र ने कहा, ‘हम भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को उत्सुक नहीं हैं, लेकिन इस मुद्दे पर पहले से ही स्पष्टता होनी चाहिए।” जानकारी के लिए बता दें कि ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आधिकारिक रूप में नहीं आया है।
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के साथ 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “हम सुपर-4 राउंड में भारत के लिए हर चुनौती के लिए तैयार हैं। हमें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को सुधारना होगा। यह हमारे लिए चिंता की बात है और हमें इस क्षेत्र में मेहनत करने की जरूरत है।”
इसके आगे पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि “हमने पिछले मैचों में अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई, लेकिन बैटिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ अभी भी करना बाकी है। अभी तक हमने केवल डेढ़ सौ के आस-पास रन बनाए हैं। अगर, हम मिड्ल ऑर्डर में अच्छी बैटिंग करते हैं, तो हम किसी भी टीम के खिलाफ 170 का स्कोर बना सकते हैं।”