इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम (सोर्स: सोशल मीडिया)
Electronics Sale News: नवरात्रि के साथ दशहरे में इलेक्ट्रॉनिक कारोबार भी चमकने की तैयारी में है। जीएसटी दरों में की गई कटौती से व्यापारियों को इस बार मार्केट से काफी उम्मीद है। ग्राहकों में भी खरीदी को लेकर जमकर उत्साह नजर आ रहा है। ऐसे में बाजारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में ग्राहकों के स्वागत के लिए जमकर तैयारियां शुरू हैं। खरीदी को आकर्षित बनाने के लिए ऑफर्स की बौछार भी रहेगी।
इस बार जीएसटी कटौती के चलते व्यापारियों के साथ ग्राहकों की भी बल्ले-बल्ले रहेगी। एसी, फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन, कैमरा, ओवन के साथ स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, मसाजर सहित विविध तरह के नये प्रोडक्ट्स की रेंज इस बार लाई जा रही है। ग्राहकों और व्यापारियों के उत्साह को देखते हुए इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट रफ्तार में रहेगा।
नागपुर के टावरी मार्केटिंग के संतोष टावरी ने बताया कि नवरात्रि के लिए मार्केट ग्राहकों के लिए तैयार है। इस बार ग्राहकों का उत्साह देखते हुए काफी उम्मीदें की जा रही हैं जिसका नजारा अभी से दिख रहा है। जीएसटी की छूट ग्राहकों की खरीदारी को आकर्षक बनाएगी। त्योहार में होने वाली भीड़ को देखते हुए ग्राहक शोरूम में पहुंचकर बुकिंग करा रहे हैं, जिससे मुहूर्त पर वे उत्पादों की डिलीवरी ले सकें।
लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स के गौरव पाहवा ने बताया कि ऐसी, फ्रिज, एलईडी, वॉशिंग मशीन की मांग में काफी इजाफा हुआ है। जो ग्राहक रुके हुए थे वे भी अब जीएसटी की सौगात मिलने से मार्केट में आने के लिए तैयार हैं। जीएसटी कटौती से उत्पाद ग्राहक के बजट में आ गये हैं। 55 इंच की टीवी की कीमत पर अब उसे 65 इंच का टीवी मिलेगा, साथ ही कैश बैक और हमारी विशेष स्कीम का फायदा भी लोगों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- चिंतन शिविर ने बढ़ाई NCP के मंत्रियों का चिंता, भड़के अजित पवार, बोले- काम करो वरना कुर्सी छोड़ो
अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स के राजेश गड़ेकर ने बताया कि त्योहार को लेकर जहां ग्राहकों का उत्साह बना हुआ है वहीं इससे मार्केट में भी रौनक भी अच्छी-खासी बढ़ेगी। इस बार प्रोडक्ट्स की नई रेंज उतारी जा रही है जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी। कंपनियां आकर्षक ऑफर्स भी ला रही हैं। सरकार ने जीएसटी में छूट देकर इस बार की नवरात्रि व दशहरा को विशेष बना दिया।
श्रीकांत इलेक्ट्रॉनिक्स के श्रीकांत भांडारकर ने कहा कि इस बार का दशहरा अलग रहेगा। इसे देखते हुए ग्राहकों के स्वागत के लिए जमकर तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही फाइनेंस स्कीम्स, एक्सचेंज के साथ विविध ऑफर्स ग्राहकों के लिए लाए जा रहे हैं। ग्राहकों को ऐसा मौका मिल रहा है जिसे वे खोना नहीं चाहते हैं। इसके चलते शोरूम में बुकिंग के लिए चहल-पहल बढ़ गई है।