अकोला महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Akola Municipal Corporation: अकोला महानगरपालिका द्वारा प्रस्तावित प्रारूप प्रभाग रचना पर कुल 48 आपत्तियां दर्ज की गई हैं, जिनकी सुनवाई सोमवार, 22 सितंबर को की जाएगी। यह सुनवाई जिलाधिकारी वर्षा मीणा की अध्यक्षता में एक ही दिन में संपन्न होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी आपत्तियों पर एक साथ विचार किया जाएगा और उसके बाद संबंधित रिपोर्ट नगर विकास विभाग तथा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। मनपा ने हाल ही में प्रारूप प्रभाग रचना प्रकाशित की थी और नागरिकों से आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए थे। इस प्रक्रिया के तहत 48 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं।
सुनवाई के बाद 23 से 25 सितंबर के बीच आपत्तियों की रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंपी जाएगी। इसके पश्चात 26 से 30 सितंबर के दौरान विभाग द्वारा रिपोर्ट की जांच की जाएगी और अंतिम रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रक्रियाओं की समीक्षा के बाद 9 से 13 अक्टूबर के बीच अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जाएगी। इसके बाद मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा और प्रभागों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।
ये भी पढ़ें :- Akola में बाढ़ का कहर: 62 गांव प्रभावित, 5 की मौत, किसानों की फसलें बर्बाद
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025–26 में होने वाले मनपा चुनाव 2017 की चार सदस्यीय प्रभाग रचना के आधार पर ही संपन्न होंगे। इस व्यवस्था के तहत कुल 80 सदस्य यथावत रहेंगे। प्रारूप रचना को लेकर नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और दर्ज की गई आपत्तियां इस प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और जनहितकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं। नगर प्रशासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, सभी चरणबद्ध कार्यवाही समयबद्ध रूप से पूरी की जाएगी, जिससे आगामी मनपा चुनाव की तैयारी सुचारू रूप से संपन्न हो सके।