
राज्य स्तरीय शालेय आर्चरी स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में भाग लेते खिलाड़ी (फोटो नवभारत)
Amravati District Archery Competition 2025: अमरावती जिले के प्रतिभाशाली तीरंदाजों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और आधुनिक संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने घोषणा की है कि जिला वार्षिक नियोजन की एक अभिनव योजना के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर के 10 से 15 खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये का फंड प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के लिए उच्च श्रेणी के ‘मॉडर्न इक्विपमेंट’ (आधुनिक उपकरण) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।
जिला खेल संकुल के इंटरनेशनल आर्चरी रेंज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय आर्चरी स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में स्टेट आर्चरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव प्रमोद चांदुरकर और जिला क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 20 दिसंबर 2025 तक चलेगी, जिसमें प्रदेश भर की प्रतिभाएं अपना कौशल प्रदर्शित करेंगी।
इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें महाराष्ट्र के 8 राजस्व विभागों और पुणे क्रीड़ा प्रबोधिनी सहित कुल 9 विभागों के लगभग 485 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों के साथ उनके प्रशिक्षक, टीम मैनेजर और चयन समिति के सदस्य भी अमरावती पहुँच चुके हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन ‘इंडियन राउंड’ के रोमांचक मुकाबले हुए। कार्यक्रम के अनुसार, 19 दिसंबर को ‘कंपाउंड राउंड’ और 20 दिसंबर को ‘रिकर्व राउंड’ के मैच आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- माणिकराव कोकाटे ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, किसी भी वक्त गिरफ्तारी संभव! नासिक पुलिस मुंबई रवाना
राज्य चयन समिति प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से निरीक्षण कर रही है। चयनित टीम की घोषणा 20 दिसंबर की शाम को की जाएगी। यहाँ से चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी झारखंड और मणिपुर में आयोजित होने वाली ’69वीं राष्ट्रीय शालेय धनुर्विद्या क्रीड़ा स्पर्धा’ में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि इस आर्थिक मदद और आधुनिक सुविधाओं के मिलने के बाद अमरावती के खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश का तिरंगा ऊँचा करेंगे।






