
HSRP नंबर प्लेट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati HSRP Number Plates News: वर्ष 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों के लिए अनिवार्य की गई हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) योजना की अंतिम समय-सीमा अब बेहद नजदीक आ चुकी है। बावजूद इसके अमरावती जिले में अब भी साढ़े तीन लाख से अधिक वाहन इस प्रक्रिया से बाहर हैं। ऐसे में शेष 12 दिनों में इतनी बड़ी संख्या में नंबर प्लेट लग पाना संभव है या नहीं, यह एक गंभीर सवाल बन गया है।
राज्य परिवहन विभाग द्वारा 2019 से पूर्व के सभी वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य की गई है। इसके लिए 31 दिसंबर 2025 की अंतिम समय-सीमा तय की गई है। अब तक पांच बार समय-सीमा बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन इस बार विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई भी मोहलत नहीं दी जाएगी। समय सीमा के बाद एचएसआरपी न होने पर वायुवेग पथक द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले में कुल 5 लाख 65 हजार 177 वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से केवल 2 लाख 20 हजार 404 वाहनों पर ही एचएसआरपी नंबर प्लेट लग चुकी है। 3 लाख 04 हजार 573 वाहनधारकों ने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ली है। जबकि अब भी 40 हजार 223 वाहनधारक एचएसआरपी प्रक्रिया से पूरी तरह दूर हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए सवाल उठ रहा है कि साढ़े तीन लाख वाहनों पर मात्र 12 दिनों में नंबर प्लेट कैसे लग पाएगी?
परिवहन विभाग ने साफ किया है कि यह अंतिम मौका है। जिन वाहनधारकों ने अब तक एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है, उन्हें तुरंत ऑनलाइन पंजीयन कर अपॉइंटमेंट लेना होगा। समय सीमा के बाद सड़क पर बिना एचएसआरपी वाहन चलाना गैरकानूनी होगा।
एचएसआरपी नंबर प्लेट के बिना वाहन सड़क पर चलाने पर पहली बार 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद बार-बार पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि बढ़ती जाएगी। वायुवेग पथक को इस संबंध में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
वाहनधारकों की असुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने अब तक पांच बार समय-सीमा बढ़ाई। एचएसआरपी नंबर प्लेट से वाहनों की ऑनलाइन पहचान संभव होगी और ई-चालान प्रणाली को मजबूती मिलेगी, इसी कारण इसका सख्ती से क्रियान्वयन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं… अमरावती मनपा चुनाव से पहले सीपी राकेश ओला ने दी सीधी चेतावनी
अमरावती जिले में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों की संख्या बेहद कम है। सीमित केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। बार-बार समय-सीमा बढ़ने से कई वाहनधारकों ने प्रक्रिया को टाल दिया। कुछ केंद्रों पर मनमानी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। कई वाहनधारकों को यह तक जानकारी नहीं है कि नंबर प्लेट केंद्र कहां स्थित हैं। इन कारणों से पूरी प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है।
उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी संजय फेंडरकर ने कहा कि बढ़ाई गई समय-सीमा में सभी वाहनधारकों को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवानी चाहिए। इसके बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसंबर से पहले ऑनलाइन पंजीकरण कर अपॉइंटमेंट की रसीद अपने पास रखें।






