
सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
Bengaluru Street Food Vendor Stabbing: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक सड़क किनारे पानीपुरी का ठेला लगाने वाले दुकानदार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि दुकानदार ने नशे में आए एक युवक को मुफ्त में पानीपुरी देने से इनकार कर दिया था। यह घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे बटरायनपुरा मुख्य सड़क पर स्थित एक पानीपुरी की दुकान पर हुई।
पुलिस के अनुसार, दुकानदार रोज की तरह सड़क पर अपना ठेला लगाए हुए था, तभी नशे की हालत में एक युवक वहां आया और मुफ्त में पानीपुरी मांगने लगा। दुकानदार ने उसे साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि वह बिना पैसे के पानीपुरी नहीं दे सकता। दुकानदार के मना करने पर आरोपी भड़क गया और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। इसके बाद, आरोपी ने अचानक चाकू निकाला और दुकानदार के पेट में वार कर दिया। चाकू लगते ही दुकानदार वही गिरकर खून से लथपथ हो गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोग घबराकर मौके पर पहुंचे और दुकानदार को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस जघन्य हत्या से सड़क किनारे कारोबार करने वाले अन्य विक्रेताओं और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- दुकान पर बैठकर चाय पी रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बांग्लादेश में बिगड़े हालात
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए। सबूतों के आधार पर बेंगलुरु उत्तर डिवीजन पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे में था और मामूली विवाद के बाद उसने यह खौफनाक हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।






