राज्यस्तरीय शालेय धनुर्विद्या स्पर्धा आज से, फोटो- सोशल मीडिया
Maharashtra State Archery Team Selection: अमरावती जिले के जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की ‘राज्यस्तरीय शालेय धनुर्विद्या (आर्चरी) क्रीड़ा स्पर्धा’ का आज भव्य शुभारंभ हो रहा है।
18 से 20 दिसंबर तक चलने वाली यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जिला क्रीड़ा संकुल स्थित ‘खेलो इंडिया आर्चरी अंतरराष्ट्रीय रेंज’ पर आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से महाराष्ट्र की उस टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय स्पर्धाओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस तीन दिवसीय आयोजन में महाराष्ट्र के 8 राजस्व विभागों और पुणे क्रीड़ा प्रबोधिनी सहित कुल 9 विभागों से लगभग 485 प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ उनके टीम मैनेजर, प्रशिक्षक और राज्य चयन समिति के सदस्य भी अमरावती पहुँच चुके हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सुबह 10 बजे जिलाधिकारी आशीष येरेकर के हाथों संपन्न होगा। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव और राज्य ओलंपिक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
स्पर्धा के दौरान खेल के क्षेत्र में अमरावती और महाराष्ट्र का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजों का विशेष सत्कार किया जाएगा। इसमें तुषार शेलके, मानव जाधव, कुमकुम मोहोड, यशदीप भोगे, मधुरा धामणगांवकर और पूर्वशा शेंडे जैसे चमकते सितारों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके।
चयन समिति प्रतियोगिता के दौरान ‘इंडियन’, ‘कंपाउंड’ और ‘रिकर्व’ (Recurve) श्रेणियों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से निरीक्षण करेगी। चयनित टीम की घोषणा 20 दिसंबर की शाम को की जाएगी। यहाँ से चुने गए खिलाड़ी झारखंड और मणिपुर में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय शालेय धनुर्विद्या क्रीड़ा स्पर्धा में महाराष्ट्र की ओर से चुनौती पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें: अवैध उत्खनन पर सख्ती, जान बचाना सरकार की प्राथमिकता, संभाजीनगर में बोले राजस्व मंत्री बावनकुले
विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रावीण्य प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का डिजिटल प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस आयोजन से अमरावती के खेल जगत में भारी उत्साह देखा जा रहा है।