अकोला. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा शनिवारी 4 सितंबर को जिले में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग राज्यसेवा (पूर्व) परीक्षा 33 उप केंद्र पर सम्पन्न हुई. परीक्षा के लिए कुल 8,852 परीक्षार्थी में से 6,269 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित थे. तथा 2,483 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे ने दी है.
एमपीएससी परीक्षा के लिए कोविड प्रतिबंधात्मक सभी उपाय योजना किए गए थे. परीक्षा के लिए उपस्थित परीक्षार्थीं तथा परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी व कर्मचारियों को दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर, फेसशील्ड आदि साहित्य की पूर्ति की गई थी. परीक्षा के लिए आए सभी का थर्मल स्कैनिंग व परीक्षा केंद्र सैनिटाइज किया गया था.
एमपीएससी परीक्षा सफल करने के लिए जिलाधिकारी नीमा अरोरा के मार्गदर्शन में निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे ने परीक्षा नियंत्रक के रुप में कामकाज देखा. तथा उप जिलाधिकारी सदाशिव शेलार, भूसंपादन अधिकारी विश्वनाथ घुगे, उप विभागीय अधिकारी नीलेश अपार, जिला चुनाव अधिकारी मुकेश चव्हाण, स्थानीय निधि लेखा परीक्षण विभाग के सहायक संचालक डी. ए. जवंजाल, तहसीलदार बलवंत अरखराव ने परीक्षा सफल करने के लिए समन्वय अधिकारी के रुप में कामकाज देखा. तथा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने की दृष्टि से पुलिस विभाग के उप विभागीय अधिकारी सचिन कदम ने कामकाज देखा.