
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Maharashtra Local Body Elections 2025 Nomination: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज अपने अंतिम चरण में है। राज्यभर में विभिन्न नगर निकायों के उम्मीदवार सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में नामांकन पत्र जमा करने पहुंच रहे हैं। आज यानी 17 नवंबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख है।
निर्वाचन विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में नामांकन प्रक्रिया को लेकर मतदाताओं और राजनीतिक दलों में काफी उत्साह देखा गया है। कई स्थानों पर उम्मीदवारों के समर्थकों ने रैलियां और जनसंपर्क भी किए।अधिकारियों ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच निर्धारित तिथि पर की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी।
अकोला जिले की 5 नगर पालिकाओं तथा एक नगर पंचायत के लिए होने जा रहे चुनाव हेतु 142 स्थानों के लिए नगर परिषद, नगर पंचायत के रविवार की देर शाम तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सदस्य पद हेतु 393 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
अकोट नगर परिषद से 72, मुर्तिजापुर से 122, तेल्हारा से 38, हिवरखेड़ से 102, बार्शीटाकली नपं से 59 इस तरह कुल 393 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इसी तरह नगराध्यक्ष पद के लिए 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बालापुर नगर परिषद के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।
सोमवार 17 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। अकोला जिले में नगर परिषदों तथा नगर पंचायत का कार्यकाल सन 2022 में समाप्त हो गया था लेकिन ओबीसी के आरक्षण का विषय सुप्रीम कोर्ट के पास प्रलंबित था। अब कोर्ट के आदेशानुसार चुनाव होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- BMC मेयर को लेकर महायुति में कलह! भाजपा अध्यक्ष के बयान से छिड़ा सियासी घमासान
नगराध्यक्ष पदों के चुनाव अब सीधे जनता से हो रहे हैं। उस कारण इस पद हेतु इच्छुकों का रुझान बढ़ा है। अनेक नगर परिषदों में विविध राजनीतिक पार्टियों द्वारा अभी तक उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं।
सभी का ध्यान इस ओर लगा हुआ है कि रविवार की शाम तक जिले की नगर परिषदों में नगराध्यक्ष पद हेतु 19 नामांकन दाखिल किए गए हैं जिसमें अकोट नगर परिषद से 1, हिवरखेड़ नगर परिषद से 6, मुर्तिजापुर नप से 6, तेल्हारा नप से 2, बार्शीटाकली नगर पंचायत से 4 इस तरह कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। बालापुर न।प। की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।






